News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

Dhanashree Verma | ‘झलक दिखलाजा’ के फिनाले से पहले धनश्री को झटका, घर के ‘इस’ सदस्य की हुई मौत, छाया…

Dhanashree Verma झलक दिखलाजा के फिनाले से पहले धनश्री

Dhanashree Verma family member death

धनश्री वर्मा के परिवार के सदस्य की मौत

Loading

नवभारत डिजिटल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) इन दिनों डांसिंग रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 (Jhalak Dikhhla Jaa Season 11) में अपने कमाल की डांसिग स्किल के जलवे बिखेर रही हैं। इस बीच फिनाले के बेहद करीब आकर धनश्री ने अपने परिवार के एक सदस्य को खो दिया है जिससे फिनाले का उत्साह मातम में बदल गया है।

सोशल मीडिया पर खुद चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने परिवार के एक करीबी सदस्य के निधन की जानकारी दी है। उन्होंने बताया की फिनाले की खुशी के बीच अब उनके घर पर मातम का माहौल है। इसी के साथ ही धनश्री ने इस सदस्य के लिए एक भावुक संदेश भी साझा किया।

इनका हुआ निधन

युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने अपने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हेंडल पर एक पोस्ट साझा की जहां उन्होंने अपनी नानी के निधन की जानकारी दी। इस पोस्ट में धनश्री ने अपनी नानी के साथ बिताए कुछ यादगार पलों की तस्वीरों शेयर करने के साथ ही कैप्शन में उनके निधन पर शोक जताया और अपनी भावनाएं साझा की।

यादें शेयर की

धनश्री वर्मा ने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,’ डियरेस्ट नानी, आप ही थे जिन्होंने मेरा नाम धनश्री रखा था। पहले दिन से मेरा और आपका मां-बेटी, गुरू-शीष्या का रिश्ता रहा। आपने मुझे फैमिली में रहना सिखाया। दोस्त बनाना सिखाया। आपसे ही मैंने क्रिएटिविटी सीखी। आपने मुझे लोगों के प्रति अच्छा व्यवहार करना सिखाया। साथ ही आपने ही हमें बहादुर बनाया।’

यह भी पढ़ें

धनश्री ने अपने लंबे पोस्ट में नानी के साथ बिताए पलों की कई यादें ताजा की और कहा कि अब आप नाना जी के साथ आप जाके यूनाइट होंगी। धन्यवाद मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी इंसान बनने के लिए। मैं हमेशा आपको गौरवान्वित करूंगी। आई मिस यू। मेरी प्यारी नानी…..ओम शांति। धनश्री ने अपने इस पोस्ट में अपने नानी और नाना की तस्वीरें शेयर कीं।

झलक दिखला जा 11 के टॉप में धनश्री

बता दें, धनश्री वर्मा ने इन दिनों झलक दिखला जा 11 के टॉप-5 फाइनलिस्ट में जगह बना ली है। अब इस रेस में उन्हें कड़ी तैयारी की जरुरत है ऐसे उन्हें नानी की मौत से झटका लगा है। उनकी आगे की राह आसान नजर नहीं आ रही है।



PC : enavabharat

News Chakra

Leave a Reply