राजकीय विद्यालय के खेल मैदान को खुर्द-बुर्द किये जाने का मामला, धरना 10 वें दिन भी जारी रहा
राजकीय विद्यालय के खेल मैदान को बचाने के लिए ग्रामीण बैठे हैं अनिश्चितकालीन कालीन धरने पर… शुक्रवार को खुद सरपंच ने की धरने की अध्यक्षता।
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। ग्राम पंचायत शुक्लावास के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के खेल मैदान की करीब 12 बीघा भूमि को कथित तौर पर भूमाफियाओं द्वारा खुर्द बुर्द किये जाने के प्रयास के प्रकरण में खेल मैदान की भूमि को कब्जेराज की धारा 145 की कार्यवाही किये जाने की माँग को लेकर शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुक्रवार को लगातार 10 वें दिन भी बदस्तुर जारी रहा। धरने की अध्यक्षता सरपंच सचिन यादव ने की।
धरणार्थियों को सम्बोधित करते हुए सरपंच सचिन यादव ने कहा कि संघर्ष हमेशा विरोधियों को बुरा लगता है जबकि संघर्ष से विकास के रास्ते खुलते हैं, संघर्ष ही विकास के नए आयाम स्थापित करता है। संघर्ष लोकतंत्र का आभूषण है, बहुत सारे आक्रमण झेलने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता बनता है। अपने स्वार्थों कि पूर्ति के लिए जनता को परेशान करने वालों से निजात पाने के लिए संघर्ष खड़ा करना पड़ता है। स्वार्थी लोगों के ऊपर हथोड़ा चलाने का काम जो करता है उसको संघर्ष कहते हैं। संघर्ष करने वाले योद्धाओं की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है।
राजकीय विद्यालय के खेल मैदान में फर्जीवाड़ा हुआ है। इसमें ग्राम पंचायत लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने ग्रामीणों से एकजुटता के साथ सहयोग किये जाने की अपील की। ग्रामीणों ने कहा कि हम राजकीय विद्यालय के खेल मैदान को हड़पने नहीं देंगे, हमारी जीत निश्चित होगी। धरणार्थियों ने तालियां बजाकर सरपंच सचिन यादव का समर्थन किया। दूदावास, टोरडा, बुचारा, पवाना अहीर के ग्रामीणों ने भी धरने को समर्थन दिया।
इस दौरान ग्यारसीलाल आर्य, जगदीश आर्य, रंगलाल वर्मा, रिछपाल वर्मा, यादराम वर्मा, उमराव, दलीप पहलवान, ओमप्रकाश यादव, रामजीलाल मीणा, पूर्व सरपंच ओमकार यादव, प्रेमप्रकाश जांगिड़, श्रीराम वर्मा, हवलदार मदनलाल यादव, महेश जांगिड़, जगदीश जांगिड़, सत्यवीर जांगिड़, गोठूराम यादव, धोलू भाई, बलवंत यादव समेत बड़ी संख्या में धरणार्थी मौजूद रहे।
क्या है मामला…
पूर्व सरपंच ओमकार सिंह यादव ने बताया कि स्कूल के खेल मैदान की भूमि खसरा नम्बर 171 से 175 व 180 से 182 करीब 12 बीघा पक्की जमीन संवत् 2025 तक उक्त भूमि जमाबंदी खतौनी व गिरदावरी में स्कूल फिल्ड के नाम दर्ज चली आ रही थी। जिसके बाद राजस्व व सैटलमेंट विभाग से मिलीभगत कर उक्त सामलाती भूमि को स्व. रूड़मल वैध द्वारा अपने नाम करवा लिया गया। जिसे रूड़मल वैध की मृत्यु के बाद योगेश कुमार शर्मा, दिल्ली को बेचान किया गया। वहीं बार-बार उक्त भूमि को खरीद फरोख्त कर खुर्द बुर्द करने का प्रयास किया जा रहा है।
वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मैडल विजेता हिमांशी जांगिड़ का किया स्वागत
धरना स्थल पर वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मैडल विजेता हिमांशी जांगिड़ का माला पहनाकर स्वागत किया गया। धरना संयोजक राधेश्याम शुक्लावास ने बताया कि हिमांशी पुत्री राजेन्द्र जांगिड़ (राजू भाई) शुक्लावास हाल निवासी सिरसा (हरियाणा) ने वेटलिफ्टिंग 45 किलोग्राम में सोनीपत में हुए स्टेट खेलकूद प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीतकर माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
अपने समाचार हमें व्हाट्सएप करें – 9887243320
फिल्मी समाचार पढ़ने के लिए क्लिक करें- Filmi Duniya
सुपर फास्ट BREAKING प्राप्त करने के लिए क्लिक करें – News Chakra