Jila Kotputli: उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाभियान का आगाज
नागाजी मंदिर महंत सीताराम दास जी महाराज एवं सीएमएचओ ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया शुभारम्भ
शहर के नागाजी की गौर स्थित पीएचसी के आदर्श बूथ से हुआ शुभारम्भ
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाभियान का आगाज रविवार को शहर के नागाजी की गौर स्थित पीएचसी के आदर्श बूथ से नागाजी मंदिर महंत सीताराम दास जी महाराज एवं सीएमएचओ डॉ आशीष सिंह शेखावत द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का आगाज किया गया।
सीएमएचओ डॉ॰ आशीष सिंह शेखावत ने बताया कि जिले में पोलियो कार्यक्रम के सफलता हेतु जिले में 1463 बूथ बनाए गए हैं तथा कुल 157000 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम की सुपरविजन के लिए जिले में 177 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। इस अभियान के प्रथम दिन बूथ पर जिले में 74615 बच्चों ने पोलियो की खुराक पिलायी गयी।
इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत, आरसीएचओ डॉ. अरविन्द अग्रवाल, बीसीएमओ डॉ. पूरण चन्द गुर्जर, डॉ. दिलीप कुमार पंवार, जिला नोडल अधिकारी रविकान्त जांगिड़, विजय तिवाड़ी बीपीएम, एसएनओ लालचन्द यादव, महेन्द्र कुमार , विनोद कुमार समेत शहरी पीएचसी का स्टॉफ मौजूद रहा।
डीएनओ रविकांत जाॅगिड ने बताया कि सभी टीम सोमवार को डोर-टु-डोर घर घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी तथा सभी को शतप्रतिशत लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने हेतु जिलास्तर से निर्देशित किया गया है।
0 Comment