घरेलू गैस सिलेंडरों का हो रहा था व्यावसायिक उपयोग, जिला रसद अधिकारी ने की कार्रवाई

घरेलू गैस सिलेंडरों का हो रहा था व्यावसायिक उपयोग, जिला रसद अधिकारी ने की कार्रवाई

Read Time:1 Minute, 49 Second

न्यूज़ चक्र। जिला रसद अधिकारी कोटपूतली-बहरोड संदीप माथुर ने घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग होने की शिकायत पर उपखण्ड बहरोड में न्यू बस स्टैण्ड पर पप्पू गैस सर्विस की दूकान पर कार्रवाई करते हुए 7 घरेलू गैस सिलेण्डर व छोटा पेट्रो मैक्स बिना आईएसआई प्रमाणित 4 किग्रा क्षमता का सिलेण्डर तथा गैस ट्रासफर करने का यंत्र पीतल की बांसूरी जप्त की है।

घरेलू गैस सिलेंडरों का हो रहा था व्यावसायिक उपयोग, जिला रसद अधिकारी ने की कार्रवाई

जिला परिषद अधिकारी ने बताया कि इससे घरेलू सिलेण्डर 14.2 किग्रा से पेट्रो मैक्स सिलेण्डरो में गैस भरी जाती थी। जिस दुकानदार 80 रुपए प्रति किग्रा से रिफिल कर बेचता था। दुकान एवं गोदाम घनी आबादी क्षेत्र में स्थित है। जिससे कभी भी गैस हादसा होने की संभावना बनी हुई थी।

घरेलू गैस सिलेंडरों का हो रहा था व्यावसायिक उपयोग, जिला रसद अधिकारी ने की कार्रवाई

रसद विभाग की टीम ने मौके पर सात 14.2 किग्रा के घरेलू गैस सिलेण्डर, एक चार किलो का छोटा सिलेण्डर तथा गैस ट्रांसफर करने का यंत्र जब्त किया है। साथ ही उक्त प्रकरण द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 के तहत दर्ज कर लिया है। कार्यवाही के दौरान जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर व प्रवर्तन निरीक्षक विजयपाल मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

बूथ स्तर तक पार्टी के संगठन को करेंगें मजबूत - रामस्वरूप कसाना Previous post बूथ स्तर तक पार्टी के संगठन को करेंगें मजबूत – रामस्वरूप कसाना
मुख्यमंत्री के 'एक पौधा मां के नाम' कार्यक्रम Next post मुख्यमंत्री के ‘एक पौधा मां के नाम’ कार्यक्रम से बढ़ी लोगों में जागरूकता, बढ़ चढ़कर नर्सरी से पौधे खरीद रहे लोग