नीमराना मोड फ्लाईओवर पर कंटेनर की टक्कर में चालक की मौत

Img 20250421 Wa00394133077443682580939

न्यूज़ चक्र, नीमराना। रमेश चंद्र। जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे 48 पर रविवार रात एक बड़ा हादसा हुआ, जब नीमराना मोड फ्लाईओवर पर दो वाहनों में भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में कंटेनर चालक सोमदत्त की मौत हो गई। सोमदत्त समस्तीपुर, बिहार का निवासी था और अविवाहित था।

img 20250421 wa00394133077443682580939

हादसा उस वक्त हुआ जब आगे चल रहे वाहन चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रहे कंटेनर ने उसे टक्कर मार दी। कंटेनर का चालक केबिऊन में फंस गया था, जिसे क्रेन की मदद से निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

img 20250421 wa00371516799488993603755

नेशनल हाईवे अथॉरिटी की पेट्रोलिंग टीम ने रात करीब 2 बजे दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने शव को नीमराना के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

img 20250421 wa0039115348325682368666

मृतक चालक सोमदत्त के साथी चालक संदीप कुमार ने बताया कि वे मुंबई से दिल्ली के लिए सामान भरकर ले जा रहे थे, तभी नीमराना मोड फ्लाईओवर पर यह दुर्घटना हो गई। संदीप कुमार ने बताया कि उन्हें रात करीब 3 बजे घटना की जानकारी मिली, जब वे आगे जा चुके थे और दुर्घटनास्थल पर पहुंचे तो सोमदत्त की मौत हो चुकी थी ।


    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Categories:
    Avatar photo

    Leave a Reply