
न्यूज़ चक्र। नीमराना में कल रविवार 6 अप्रैल को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। कनिष्ठ अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि लाइन शिफ्टिंग और अंडर ग्राउंड केबल वर्क का कार्य किया जायेगा।
33/11 केवी जीएसएस आसियाना रीको से निकलने वाले 11 केवी फीडर काली पहाड़ी और 11केवी फीडर की सप्लाई सुबह 9 बजे से 12 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी।
इससे प्रभावित एरिया नीमराना शहर और कालीपहाड़ी गांव, मनोहर हॉस्पिटल, चिनार होटल, ओल्ड राव होटल की सप्लाई बंद रहेगी।
Categories: