नीमराना में रविवार को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी

img 20250405 wa00412028671620080465382
img 20250405 wa00412028671620080465382

न्यूज़ चक्र। नीमराना में कल रविवार 6 अप्रैल को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। कनिष्ठ अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि लाइन शिफ्टिंग और अंडर ग्राउंड केबल वर्क का कार्य किया जायेगा।

33/11 केवी जीएसएस आसियाना रीको से निकलने वाले 11 केवी फीडर काली पहाड़ी और 11केवी फीडर की सप्लाई सुबह 9 बजे से 12 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी।

इससे प्रभावित एरिया नीमराना शहर और कालीपहाड़ी गांव, मनोहर हॉस्पिटल, चिनार होटल, ओल्ड राव होटल की सप्लाई बंद रहेगी।


    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Leave a Reply