
हर साल 6 जुलाई को करते है पूर्व PMO जनहित के कार्य
न्यूज चक्र, कोटपूतली। (विकास वर्मा ) भीषण गर्मी को देखते हुए शीतल पेयजल की व्यवस्था के लिये BDM अस्पताल के पूर्व PMO डॉ. रतिराम यादव ने नागाजी की गौर शहरी PHC, अग्निशमन कार्यालय के बाहर RO युक्त वाटर कूलर भेंट कर आमजन के लिये ठंडे पानी की व्यस्था की है।

सुबह नागाजी मंदिर महंत सीताराम महाराज ने फीता काटकर वाटर कूलर का उद्घाटन किया। पूर्व PMO डॉ. रतिराम यादव ने बताया हर साल 6 मई का दिन मेरे लिये महत्वपूर्ण दिन है। आज के दिन मुझे पौत्र की प्रप्ति हुई थी वहीं आज बड़े बेटे BCMHO बिजेय यादव की शादी की सालगिरह है, जिसके सन्दर्भ में हर वर्ष जनहित में कोई ना कोई योगदान देने का कार्य किया जाता है। वहीं पिछले कुछ सालों से सरकारी विधालयों में सभी बच्चों को पूरी गणवेश सहित पढ़ने के लिये किताब कॉपियों की व्यवस्था की जाती रही है।

इसी संदर्भ में पिछले 2 वर्षों से गरीब परिवार की एक बेटी की पढ़ाई का पूरा खर्चा डॉ. रतिराम यादव उठा रहे है। जिसके बाद बालिका अपनी पढ़ाई पूरी कर आगे काम्पटीशन की तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं डॉ रतिराम ने कहा, आगे भी हर साल निरन्तर जनहित में कार्य होते रहेगें।
वाटर कूलर के उद्घाटन के मौके पर PHC प्रभारी डॉ. लाल चंद यादव, नगरपरिषद अग्निशमन अधिकरी सुरेश चंद, मनोज मीना, रामेश्वर यादव, हरिराम यादव, सुंदरलाल, दिनेश रावत, संदीप शेखावत, शिवकुमार सैनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें….
- हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन गैंग पर बड़ी कार्रवाई, 17 गिरफ्तार—7 वाहन जब्तएमएलए स्टिकर लगी लावारिश स्कॉर्पियो भी मिली
- बोलेरो व अल्टो में भीषण भिड़ंत, अल्टो चालक की मौके पर दर्दनाक मौत
- 14 वर्षीय बालक कृष्ण कुम्हार 12 दिन से लापता, पुलिस के हाथ खाली
- नगर परिषद ने फिर चलाया पिला पंजा, मुख्य मार्गों से हटाया अतिक्रमण
- जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत करने को एसपी बिश्नोई ने दिए सख्त निर्देश
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




