Home Rajasthan News Jaipur किसानों को डर एमएसपी नहीं मिलेगी, सरकार को कृषि बिल वापिस लेने...

किसानों को डर एमएसपी नहीं मिलेगी, सरकार को कृषि बिल वापिस लेने चाहिए- मीणा

0
Farmers fear they won't get MSP

न्यूज चक्र। कोटपूतली के आर जे 32 होटल पर मीणा समाज के लोगो द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा, थानागाजी विधायक कांतिचंद्र मीना, गोगामेड़ी के महंत प्रेमनाथ महाराज का कोटपूतली पहुचने पर स्वागत किया गया। मीणा जयपुर से कोटपूतली के खडब गाव में शहीद शैलेन्द्र मीणा के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शिरकत करने जाते वक्त कोटपूतली रुके, जहां समाज के लोगों द्वारा उनका माला व शाल उढ़ाकर सम्मान किया गया।

मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज किसान परेशान हैं, उनको अभी भी डर है कि एमएसपी का भाव मिलेगाा या नहीं, उन्होंने कहा कि राजस्थान में स्थिति ठीक है। राजस्थान सरकार अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग वाजिब हैं, सरकार को तीनों कृषि बिल वापिस लेने चाहिए।

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2021/01/Untitled-89_720p.mp4

इस अवसर पर बाबूलाल मीणा, जयप्रकाश मीणा, बहादुर सिंह मीणा, संदीप मीणा डायरेक्टर आर जे 32 एव यूनिक्स फार्मा, डा. अभिलाश मीणा, किशन बंसल, जगदीश मीणा पावटा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

समाचार अपने व्हाट्सअप पर प्राप्त करने के लिए अपना नाम भेजें।

Exit mobile version