News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

गौशाला में गौ रक्षार्थ नेहड़ा कार्यक्रम आयोजित

Gau Raksharth Nehra Program organized in Gaushala

कार्यक्रम में हास्य कलाकारों ने करवाया मनोरंजन

न्यूज चक्र, कोटपूतली। ग्राम पंचायत नारहेड़ा के श्री राधा कृष्ण गौशाला में रविवार को गौ रक्षार्थ सांस्कृतिक व नेहडा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम से पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महन्त रामदास महाराज द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि भाजपा नेता मुकेश गोयल, शंकरलाल कसाणा व दीपचन्द जांगिड ने कहा कि गोमाता के लिए दिए गए दान से धन घटता नहीं, बल्कि बढता है।

कार्यक्रम में गायक कलाकार इन्द्राज म्हासी चिमनपुरा व प्रहलाद म्हासी घाटी वाले ने पौराणिक व महाभारतकालीन रचनाओं पर आधारित अपनी प्रस्तुतियां दी एवं हास्य कलाकारों ने भी उपस्थित लोगों का मनोरंजन करवाया। कार्यक्रम में अनेक भामाशाहों ने बढ चढकर दान दिया। इस दौरान आये हुए अतिथियों का माला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत किया गया।

इस मौके पर पूर्व सरपंच जसवन्त माठ, ओमसिंह लम्बरदार, रूपेश शर्मा, सुनिल बासनिवाल, कैलाश सिंह, कैलाश मीणा, हजारीलाल, वार्ड पंच संजय जोशी, हनुमान सिंह, मांगु सिंह, प्रभुदयाल जांगिड़, लालचन्द, सुखपाल कांवत, जयनारायण गुर्जर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। #Sanjay_Joshi

न्यूज चक्र की हर खबर को अपने व्हाटसअप पर प्राप्त करें। अपना नाम भेजें।