
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। रामनवमी के पावन अवसर पर पल्स आयुर्वेद हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, कोटपूतली में एक विशेष निशुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन सेंटर के डायरेक्टर डॉ. महेंद्र सिंह पलसानिया के नेतृत्व में किया गया।

इस बार स्वर्ण प्राशन का आयोजन विशेष खगोलीय संयोग रवि पुष्य नक्षत्र के शुभ अवसर पर किया गया, जो कि आयुर्वेद के अनुसार अत्यंत दुर्लभ और प्रभावशाली योग माना जाता है। सुबह 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक चले इस शिविर में जन्म से 16 वर्ष तक के 92 बच्चों को स्वर्ण भस्म और आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित विशेष घुट्टी का सेवन करवाया गया।
इस संस्कार से पूर्व वैदिक हवन विधि संपन्न कराई गई। बच्चों को स्वर्ण प्राशन आयुर्वेदाचार्य बी.के. शेखावत एवं विक्रम यादव की देखरेख में दिया गया।
डॉ. पलसानिया ने बताया कि स्वर्ण प्राशन में स्वर्ण भस्म, गौघृत, ब्राह्मी, शंखपुष्पी, जटामांसी और वचा जैसी मेधावर्धक व रोग प्रतिरोधक औषधियों का समावेश होता है, जो बच्चों की इम्युनिटी को बढ़ाता है, मौसमी बीमारियों से बचाता है और मानसिक विकास के लिए अत्यंत लाभकारी होता है।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इस स्वर्ण प्राशन संस्कार से निश्चित रूप से बच्चों में ‘रामत्व’ की दिव्य शक्ति का संचार होगा और हमारा मिशन “Complete Health For All” भी साकार होगा।
शिविर में स्थानीय अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बच्चों को इस आयुर्वेदिक संजीवनी का लाभ दिलाया। आयोजकों द्वारा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने की बात कही गई।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.