Home Rajasthan News Kotputli पावटा पंसारी भवन में चल रहा है स्वास्थ्य शिविर, जांच करानी है...

पावटा पंसारी भवन में चल रहा है स्वास्थ्य शिविर, जांच करानी है तो तुरंत पहुंचे

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। निकटवर्ती पावटा के पंसारी भवन में आओ साथ चलें संस्था के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर आज दोपहर 2:00 बजे तक जारी रहेगा।

पावटा पंसारी भवन

संस्था के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. विष्णु मित्तल ने बताया कि शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर व हिमोग्लोबिन की निशुल्क जांच की जा रही है।

Exit mobile version