img 20250802 wa00391879154693096462723

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीसी के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर नीमराना उपखंड के अग्रणी किसानों ने सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय में कार्यक्रम को लाइव देखा।

img 20250802 wa00391879154693096462723

कार्यक्रम के दौरान सहायक कृषि अधिकारी अर्चना सिरोहीवाल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और उसकी विस्तृत जानकारी किसानों को दी। इसके साथ ही सहायक कृषि अधिकारी सिलारपुर नरसी लाल यादव ने किसानों को कई नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी, जिनमें फार्मपॉन्ड, नर्सरी, टपक सिंचाई, जैविक उत्पाद योजना, परिपालन, भूमि परीक्षण जैसी योजनाएं शामिल थीं।

img 20250802 wa00376353182074697886666

कार्यक्रम में किसानों को इन योजनाओं के तहत मिलने वाली नि:शुल्क कृषि किट व सरकारी लाभों की भी जानकारी दी गई। किसानों को यह भी बताया गया कि यदि फसल नुकसान 15% से अधिक होता है तो 25 किलोग्राम गेहूं बीज पर सब्सिडी का लाभ किसान ई-मित्र या नजदीकी कृषि केंद्रों से ले सकते हैं।

img 20250802 wa00357820182498896008496

कार्यक्रम के अंत में किसानों ने सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *