न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीसी के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर नीमराना उपखंड के अग्रणी किसानों ने सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय में कार्यक्रम को लाइव देखा।

कार्यक्रम के दौरान सहायक कृषि अधिकारी अर्चना सिरोहीवाल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और उसकी विस्तृत जानकारी किसानों को दी। इसके साथ ही सहायक कृषि अधिकारी सिलारपुर नरसी लाल यादव ने किसानों को कई नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी, जिनमें फार्मपॉन्ड, नर्सरी, टपक सिंचाई, जैविक उत्पाद योजना, परिपालन, भूमि परीक्षण जैसी योजनाएं शामिल थीं।

कार्यक्रम में किसानों को इन योजनाओं के तहत मिलने वाली नि:शुल्क कृषि किट व सरकारी लाभों की भी जानकारी दी गई। किसानों को यह भी बताया गया कि यदि फसल नुकसान 15% से अधिक होता है तो 25 किलोग्राम गेहूं बीज पर सब्सिडी का लाभ किसान ई-मित्र या नजदीकी कृषि केंद्रों से ले सकते हैं।

कार्यक्रम के अंत में किसानों ने सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।