

विशाखापत्तनम: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) अब समाप्त हो गया है। लेकिन, क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच खत्म नहीं हुआ है। 23 नवंबर से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS T20 Series) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जानी हैं। जिसका पहला मुकाबला विशाखापत्तनम में होने वाला है। इस मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के टी20 के हेड टू हेड रिकॉर्ड…
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक टी20 क्रिकेट में 26 मैच खेले गए हैं। जिनमें टीम इंडिया ने 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच जीते हैं और एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया। वहीं भारत ने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से टीम इंडिया ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जबकि ऑस्ट्रेलिया को 4 मैच जीत मिली हैं। ऐसे में टी20 सीरीज में भारत का दबदबा देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें
बता दें कि, इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, केएल राहुल समेत कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस सीरीज में भारत की कप्तानी टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव करने वाले हैं। जबकि उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं। इस सीरीज को 2024 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया की तैयारियों की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: 1 ईशान किशन (विकेटकीपर), 2 यशस्वी जयसवाल, 3 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4 तिलक वर्मा, 5 शिवम दुबे, 6 रिंकू सिंह, 7 अक्षर पटेल/वाशिंगटन सुंदर, 8 रवि बिश्नोई, 9 अर्शदीप सिंह, 10 प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान, 11 मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया: 1 स्टीव स्मिथ, 2 मैथ्यू शॉर्ट, 3 आरोन हार्डी, 4 जोश इंग्लिश, 5 मार्कस स्टोइनिस, 6 टिम डेविड, 7 मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), 8 सीन एबॉट, 9 नाथन एलिस, 10 जेसन बेहरेनडोर्फ, 11 तनवीर संघा।
PC : enavabharat
News Chakra