News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

IND vs ENG 1st Test Day 4 Live | क्या ओली पोप जड़ेंगे दोहरा शतक? या टीम इंडिया दिखाएगी बाहर का रास्ता…

AFG vs SL LIVE World Cup 2023 अफगानिस्तान और

Loading

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आज चैथा दिन है। यह मुकाबला पहले दिन से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में जारी है। जहां चौथे दिन (IND vs ENG 1st Test Day 4) का खेल खेला जा रहा है।

स्कोर बोर्ड पर नजर

Day 1: पहले दिन इंग्लैंड की टीम महज 246 रन बनाए थे. इंग्लैंड की टीम ने बैजबॉल स्टाइल में बल्लेबाजी जरूर की. लेकिन उनका दांव उल्टा पड़ गया. इंग्लैंड की टीम का पहला विकेट 55 रन पर गिरा और पूरी टीम 246 रनों पर सिमट गई.

Day 2: दूसरे दिन खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 421 रन बना लिए थे। भारतीय टीम की लीड 175 रनों की हो चुकी थी। स्टम्प के समय तक रवींद्र जडेजा 81 और अक्षर पटेल 35 रन पर खेल रहे थे।

Day 3: तीसरे दिन (27 जनवरी) का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 316 रन बना लिए थे। इंग्लैंड की लीड 126 रनों की हो चुकी थी।



PC : enavabharat

News Chakra

Leave a Reply