नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी 7 मार्च को पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच (IND vs ENG 5th Test) धर्मशाला (Dharamshala) में खेला जाना है। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 3-1 से अजय बढ़त से आगे हैं। हालांकि भारत पांचवां टेस्ट जीतकर इंग्लैंड को करारी शिकस्त देने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। तो चलिए जानते हैं धर्मशाला के मौसम और पिच का मिजाज।
बारिश का खतरा
भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होने वाला है। लेकिन, इस टेस्ट मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। यदि यह मैच बारिश से धुल जाता है तो भारत को कोई नुकसान नहीं होगा। क्योंकि भारत इस सीरीज को पहले ही जीत चुका है।
वहीं धर्मशाला टेस्ट में अगर बारिश आती है तो भी मैच पूरा कराए जाने के लिए स्टेडियम में एडवांस सब एयर सिस्टम भी लगाया गया है। यह सिस्टम स्टेडियम में बारिश के बाद मैदान को सुखाने का काम करेगा। इस सिस्टम के बारे में बताया गया है कि इसकी मदद से बारिश के बाद मैदान को करीब 15 से 20 मिनट में सुखाकर खेलने के लिए तैयार किया जा सकता है।
पिच रिपोर्ट
धर्मशाला के मैदान पर 7 साल पहले भारतीय टीम टेस्ट मैच खेलने उतरी थी। इस मैदान की पिच को लेकर कहा जाता है कि यह स्पिन गेंदबाजों के लिए खास है। साल 2017 में खेले टेस्ट मैच में इस मैदान पर कुल 30 विकेट गिरे थे। जिसमें 18 विकेट स्पिन गेंदबाजों के नाम रहा, जबकि सिर्फ 12 विकेट ही तेज गेंदबाजों के हिस्से में आए। ऐसे में यह तो साफ है इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच में भी स्पिन गेंदबाज अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
दोनों देशों की टीमें
भारत की टीम- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रजत पाटीदार, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, श्रीकर भरत, देवदत्त पडिक्कल, अक्षर पटेल ,मुकेश कुमार।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), शोएब बशीर, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।
PC : enavabharat
News Chakra
Leave a Reply