
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जयपुर जिले से अलग होने के बाद जिला कोटपूतली बहरोड, यही नाम व पहचान मिली कोटपूतली को और मंगलवार को जिला कोटपूतली बहरोड का प्रथम जिला स्तरीय व 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्रीय विधायक व गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राजस्थान पुलिस के जवानों व एनसीसी कैडेट्स ने मार्चपास्ट कर सलामी दी।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, इस दौरान सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। वहीं इस दौरान सरकारी संस्थानों में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों, भामाशाहों व देश पर अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों के परिवार जनों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

मास्टर प्लान में तोड़ी गई दुकानों को रातों-रात बनाने की कोशिश
जिला कोटपूतली बहरोड के गठन के बाद आयोजित हुए प्रथम जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिले की प्रथम कलेक्टर शुभम चौधरी व पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा, एएसपी विद्या प्रकाश, एडीएम रविंद्र व नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा व नगर सभापति पुष्पा सैनी सहित जिला कार्यालयों के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस : यह हुए सम्मानित…




स्कूलों में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

आदित्य इंटरनेशनल स्कूल कोटपूतली में देश का 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह वरिष्ठ भाजपा नेता हंसराज पटेल की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि यूको बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक अनिल दोसोदिया एवं मुखराम हवलदार रहे। इस अवसर पर संस्था प्रधान एवं मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।

संस्था प्रधान नेहा श्रॉफ ने लोकतंत्र समानता एवं न्याय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अतिथि हंसराज पटेल ने कहा कि हमें प्यार और प्रेम के साथ रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि यूको बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक अनिल दोसोदिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “विचार” ही सफलता की प्रथम सीढी है।
इस अवसर पर राकेश कुमार, सुरेश कुमार रैवाला, विश्राम रावत, अध्यापक गौरव, अशोक, संजय, करण आर्य, वर्षा, मधु, नेहल याग्निक, सुरभि, निशा मैनन, तबस्सुम खान, वंदना, अंजू शर्मा, प्रगति, कंचन, हिना अरोड़ा एवं समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।
- हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन गैंग पर बड़ी कार्रवाई, 17 गिरफ्तार—7 वाहन जब्तएमएलए स्टिकर लगी लावारिश स्कॉर्पियो भी मिली
- बोलेरो व अल्टो में भीषण भिड़ंत, अल्टो चालक की मौके पर दर्दनाक मौत
- 14 वर्षीय बालक कृष्ण कुम्हार 12 दिन से लापता, पुलिस के हाथ खाली
- नगर परिषद ने फिर चलाया पिला पंजा, मुख्य मार्गों से हटाया अतिक्रमण
- जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत करने को एसपी बिश्नोई ने दिए सख्त निर्देश
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




