न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। सैनी विकास संस्था (संगठन) के तत्वावधान में 23 नवंबर को चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन प्रस्तावित है। प्रस्तावित सम्मेलन को लेकर कोटपूतली के दादुका- राजनोता गांव में परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। संयोजक बाबूलाल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में आयोजन का अधिकाधिक प्रचार- प्रसार करने पर जोर दिया गया।
इस दौरान राष्ट्रीय फूले ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सैनी ने सामूहिक विवाह सम्मेलन की महत्ता और समाज को इससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। संगठन के अध्यक्ष बबलू बबेरवाल ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रामनिवास सैनी अजपुरा को सह संयोजक व राजनोता के दाताराम सैनी को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया।

कार्यक्रम में नीमराना के वाइस चेयरमैन हरिसिंह सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद सैनी, प्रहलाद सैनी, गुलजारी सैनी, जवाहरलाल सैनी, श्यामलाल सैनी, शाहपुरा के तहसील अध्यक्ष रामनारायण सैनी, रामू सैनी, संरक्षक रामजीलाल सैनी, पूरणमल भगत, रामरतन सैनी, सुवालाल सैनी, उपाध्यक्ष रामावतार मिस्त्री, रामस्वरुप सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष सरुंड लक्ष्मण सैनी, विजय सैनी, अनिल गहलोत आदि लोग मौजूद रहे।
- बनेठी विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, छात्र-छात्राएं सम्मानित
- कोटपूतली में स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह देशभक्ति की उमंग के साथ संपन्न
- सिलारपुर में भोलें बाबा का प्रथम विशाल देशी घी का भंडारा व सांस्कृतिक कार्यक्रम 19 अगस्त को
- नीमराना बार संघ ने तहसीलदार विक्रम सिंह का किया स्वागत, अतिरिक्त प्रभार भी संभाला
- आकाशवाणी केंद्र कोटपूतली में ब्रह्मकुमारीज ने बांधी राखी, कराया राजयोग अभ्यास