IPL 2024 Auction Live | आईपीएल ऑक्शन में 77 खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत, शुरू हुई बोली

IPL 2024 Auction Live | आईपीएल ऑक्शन में 77 खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत, शुरू हुई बोली

Read Time:2 Minute, 41 Second




































डेरिल मिचेल को चेन्नई ने ख़रीदा

न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को चेन्नई ने 14 करोड़ में ख़रीदा. उनका बेस प्राइस 1 करोड़ था. उन्हें अपने बेस प्राइस से 14 गुना ज्यादा में ख़रीदा है.



















वानिंदू हसरंगा

वानिंदू हसरंगा को हैदराबाद ने उनके बेस प्राइस पर ख़रीदा. उनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये में ख़रीदा है.



















मनीष पांडे भी रहे अन्सोल्ड

मनीष पांडे आईपीएल ऑक्शन में अन्सोल्ड रहे. उन्हें किसी भी टीम ने खरीदने पर दिलचस्पी नहीं दिखाई. उनका बेस प्राइस 50 लाख था.

Load More

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: नमस्कार! नवभारत लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज हम यहां इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन (IPL 2024 Auction) से जुड़ी हर जानकारी आप तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। आज आईपीएल 2024 का ऑक्शन दुबई (Dubai) में हो रहा है। जहां सभी टीम 333 खिलाड़ियों पर दांव लगाने के लिए बिलकुल तैयार है। हालांकि इस ऑक्शन में केवल 77 खिलाड़ी ही चुने जाएंगे। जिसमें से 30 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिजर्व हैं।

दुबई में हो रहा इस ऑक्शन में कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हो रहे हैं। जिन पर टीमों की खास नजर होगी। इन खिलाड़ियों में शार्दुल ठाकुर, वानिंदु हसरंगा, मिचेल स्टार्क, आदिल रशीद और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे प्लेयर्स शामिल हैं। इस ऑक्शन में टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज उमेश यादव भी शामिल हैं।



PC : enavabharat

News Chakra

Loading

Leave a Reply

Rishabh Pant at Auction Table | आज नीलामी में होंगे शामिल ऋषभ पंत, पूरी तरह फिट होने में लगेगा थोड़ा... Previous post Rishabh Pant at Auction Table | आज नीलामी में होंगे शामिल ऋषभ पंत, पूरी तरह फिट होने में लगेगा थोड़ा…
SRH Blocked Warner | SRH ने की पूर्व कप्तान वार्नर की बेइज्जती! कमिंस-हेड को खरीदने के बाद किया सोशल... Next post SRH Blocked Warner | SRH ने की पूर्व कप्तान वार्नर की बेइज्जती! कमिंस-हेड को खरीदने के बाद किया सोशल…