डेरिल मिचेल को चेन्नई ने ख़रीदा

न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को चेन्नई ने 14 करोड़ में ख़रीदा. उनका बेस प्राइस 1 करोड़ था. उन्हें अपने बेस प्राइस से 14 गुना ज्यादा में ख़रीदा है.



















वानिंदू हसरंगा

वानिंदू हसरंगा को हैदराबाद ने उनके बेस प्राइस पर ख़रीदा. उनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये में ख़रीदा है.



















मनीष पांडे भी रहे अन्सोल्ड

मनीष पांडे आईपीएल ऑक्शन में अन्सोल्ड रहे. उन्हें किसी भी टीम ने खरीदने पर दिलचस्पी नहीं दिखाई. उनका बेस प्राइस 50 लाख था.

Load More