छात्रसंघ चुनाव की मांग, जेजेपी ने की कोटपूतली में आमसभा
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जेजेपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला आज कोटपुतली पहुंचे, यहां उन्होंने डाबला रोड पर एक मैरिज गार्डन में आयोजित सभा को संबोधित किया। चौटाला ने छात्र संघ चुनाव को लेकर गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि ‘ मैं आया तो कोटपूतली इसलिए था कि यहां इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन से जो छात्र चुनाव लड़ रहे होंगे उनके लिए वोट मांग कर आऊंगा, लेकिन गहलोत सरकार ने जेजेपी की ताकत के सामने घुटने टेक दिए। पहले गहलोत सरकार को केवल एबीवीपी का डर था, लेकिन जबसे ईनसो मैदान में उतरी है गहलोत सरकार ने छात्र संघ चुनाव ही रद्द कर दिए हैं।
चौटाला ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत खुद छात्र राजनीति से उठकर सीएम तक के शिखर पर पहुंचे हैं, लेकिन अब छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाकर युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर रहे हैं।
धूमधाम से मना प्रथम जिला स्तरीय समारोह, देखिए… कौन हुए सम्मानित
सभा के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि चाहे किसी पार्टी से गठबंधन हो या ना हो, कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी के चुनाव चिन्ह पर रामनिवास यादव चुनाव लड़ेंगे यह तय है। उन्होंने कोटपूतली की जनता से रामनिवास यादव पर विश्वास जताने की अपील की।
इस दौरान जेजेपी पार्टी के उप प्रधान देवेंद्र, हरियाणा सरकार में चेयरमैन सुमित राणा व जेजेपी युवा इकाई प्रदेश अध्यक्ष प्रतीक महरिया ने भी सभा को संबोधित किया। इस दौरान अशोक शर्मा, सूर्य दीप, रवि दहिया, विजयपंत, सुनील गोदारा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
- BIG BREAKING : मां के आंचल से छिटककर बीडीएम अस्पताल के ‘पालने’ में आई ‘नन्ही परी’
- जिला कोटपूतली बहरोड़: घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र की परमार थर्मोकोल कंपनी में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
- व्याख्यान : कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न व आर्थिक स्वावलंबन पर हुई चर्चा
- महिला सशक्तिकरण : महाविद्यालय में सैल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
- बीडीएम अस्पताल क्वाटर्स में चोरों की सेंधमारी, ज्वैलरी व नकदी पर किया हाथ साफ़