Home Rajasthan News Kotputli सीएलजी बैठक में भी उठा जाम का मुद्दा

सीएलजी बैठक में भी उठा जाम का मुद्दा

0
kotputli clg meeting

न्यूज चक्र, कोटपूतली। स्थानीय थाना सीएलजी (CLG) सदस्यों की बैठक शनिवार को थाना परिसर में एसएचओ दिलीप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सदस्यों ने कस्बे में विभिन्न मार्गो पर प्रतिदिन लगने वाले जाम की समस्या से अवगत करवाते हुए परिवहन की व्यवस्था को सुचारू करवाये जाने के लिए अतिरिक्त जाप्ता लगाये जाने की माँग की। इस पर थानाधिकारी ने यातायात पुलिसकर्मियों की शीघ्र तैनाती का आश्वासन दिया।

बैठक में असामाजिक तत्वों, शराबियों पर लगाम लगाने के लिए रात्रि गश्त बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। साथ ही सीएलजी सदस्य समय-समय पर अपने सुझाव दे सकें इसके लिए सीएलजी सदस्यों के कार्ड बनाये जाने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में ओमप्रकाश सैन, राजेन्द्र यादव, हरिप्रसाद सोनी, प्रेमचंद बंसल, महेन्द्र छेपट, शीशराम सरपंच, संतोष बंसल, अमरसिंह कुमावत, सत्यनारायण कौशिक, रोहिताश्व लाम्बा, जितेन्द्र जोशी, मनोज, भूपेन्द्र आदि सीएलजी सदस्य मौजुद थे।

Exit mobile version