कोटपूतली : जिला प्रभारी मंत्री ने सोंपे नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र

image editor output image1909632497 17366839745221810718621760473078

जिले के 230 नवनियुक्त कार्मिकों ने राज्य सरकार का जताया आभार

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जिला प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल तथा कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल ने नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे, जिले के 230 नवनियुक्त कार्मिकों ने राज्य सरकार का आभार जताया।

image editor output image1909632497 17366839745221810718621760473078

आज मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत कोटपूतली में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस मौके पर कोटपूतली-बहरोड़ जिले के 230 नवचयनित सरकारी कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। नवकार्मिकों को कार्यक्रम में वेलकम किट देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत रविवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के 13 हजार से अधिक नवचयनित सरकारी कार्मिकों से संवाद किया।

image editor output image 905595874 17366841285442073136869140038170

कोटपूतली के राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार कक्ष में हुए रोजगार उत्सव में राजस्व, उपनिवेशन, एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी ने नवकार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिए। जिला स्तरीय कार्यक्रम मे 230 से अधिक नवचयनित कार्मिक मौजूद रहे। इनमें वित्त विभाग से 119, चिकित्सा विभाग से 92, राजस्व विभाग से 07, शिक्षा विभाग से 10, संस्कृत शिक्षा से 02, आदि विभागों के कार्मिक शामिल रहे।

नवकार्मिकों के पंजीकरण के लिए अलग से डेस्क स्थापित की गई तथा सभी कार्मिकों के पंजीकरण के बाद उन्हें वेलकम किट दी गई। इस किट में मुख्यमंत्री का संदेश, लोकसेवक के कर्त्तव्य, दायित्व और अपेक्षाओं के वर्णन वाली पुस्तकें दी गईं।

लगभग 31 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास और लोकार्पण

इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का शिलान्यास तथा 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, पीएचईडी, कृषि, शिक्षा, पर्यटन, पंचायतीराज तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्य शामिल हैं।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश सहारण, एएसपी वैभव शर्मा, जिला कोषाधिकारी अशोक कुमार वर्मा, सीएमएचओ आशीष सिंह शेखावत, जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह यादव, जिला जनसंपर्क अधिकारी नितिन कुमार, डीओआईटी उपनिदेशक सुनील मीणा, कोटपूतली उपखंड अधिकारी बृजेश चौधरी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

image editor output image1643575388 17366840548548478785173764501791

    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Leave a Reply