गुरूवार, अक्टूबर 9, 2025
होमRajasthan NewsKotputliकोटपूतली : निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 567 मरीज लाभान्वित

कोटपूतली : निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 567 मरीज लाभान्वित

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। इटर्नल हॉस्पिटल सांगानेर, श्री देवनारायण गुर्जर समाज कल्याण समिति और जीकेप के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का भगतजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि राधा पटेल ने फीता काट कर उदघाटन किया।

image editor output image 1326255715 17395296953372633120368442352680

शिविर में संबोधित करते हुए राधा पटेल ने कहा कि कोटपुतली मेडिकल का हब बनता जा रहा है तथा कोटपुतली क्षेत्र में हेल्थ और वेलनेस की संभावनाएं बहुत हैं। पटेल ने कहा कि इस तरह के शिविर से आमजन को राहत मिलती है तथा आर्थिक बचत भी होती है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री देवनारायण वीर गुर्जर समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष चिरंजीलाल गुर्जर और जी केप ब्लॉक अध्यक्ष  हवासिंह कसाना और प्रधानाचार्य पुरण कसाना थे।

शिविर में डॉ महेंद्र गुप्ता हड्डी जोड़ रोग विशेषज्ञ, डॉ राजेश यादव न्यूरो फिजिशियन ने अपनी सेवाएं दी और नर्सिंग स्टाफ ने मरीजों की मदद की तथा प्रोफेसर डॉ जे आर गुर्जर, डायरेक्टर घनश्याम कसाना और सुंदर कसाना, रोशन गुर्जर, हरिराम अवाना, विक्रम भरगढ़, हिमांशु कसाना, विकाश यादव, नेहा सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments