
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया बस को रवाना
कोटपूतली। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के मद्देनजर श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के निर्देशानुसार कोटपूतली डिपो द्वारा शुक्रवार से कोटपूतली से प्रयागराज वाया जयपुर, दौसा बाइपास, भरतपुर, आगरा होकर नई बस सेवा (2×2 नॉन एसी स्टार लाइन) का शुभारंभ किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने बस डिपो कोटपूतली से हरी झंडी दिखाकर बस सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने बस का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं बस में सवार यात्रियों से संवाद कर मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी।
मुख्य प्रबंधक कोटपूतली डिपो मन्जू कुमारी ने बताया कि प्रतिदिन कोटपूतली से प्रयागराज के लिए बस दोपहर 12.10 बजे डिपो से चलेगी तथा जयपुर पहुंचकर वहां से दोपहर 3 बजे रवाना होगी।
उन्होंने बताया कि वापसी के लिए प्रयागराज से बस दोपहर 2.30 बजे जयपुर होते हुए कोटपूतली के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन में ऑनलाइन सीट बुकिंग व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है, जो आरएसआरटीसी की वेबसाइट से बुक कर सकते है।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.