कोटपूतली

न्यूज़ चक्र। कोटपूतली के ग्राम छारदड़ा कि सहज बाल भारती पब्लिक स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भाजपा नेता मंगल यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि समेत निदेशक दिनेश यादव व सुधीर यादव ने प्रतिभावान विधार्थियों को सम्मानित किया। अध्यक्षता करतार सिंह ने की।

news chakra1

उल्लेखनीय है कि विधालय के छात्र रहे लक्ष्य पुत्र विजय सिंह यादव निवासी ग्राम देवता का आईआईटी जम्मु व ईशु जांगिड़ पुत्र ग्यारसीलाल का आईआईटी गोवा में प्रवेश हुआ है।

You missed