शहर के श्रीराम भवन में होगा आयोजन
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। हर घर में सनातन धर्म की अलख जगाने के उद्देश्य से एक वर्ष पहले श्रीराम सत्संग मंडल, कोटपूतली के सौजन्य से शहर के श्रीराम भवन में शुरु हुए ‘हरे राम हरे कृष्ण’ महामंत्र सत्संग को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 26 दिसंबर गुरुवार को शाम सवा 7 बजे भव्य संगीतमय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

स्वतंत्र पत्रकार आनंद पंडित की अगुवाई में होने वाले वाले इस भव्य कार्यक्रम के दौरान एक घंटे तक सत्संग होगा और उसके बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए सत्संग मंडल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
स्वतंत्र पत्रकार आनंद पंडित ने बताया कि षोडश नाम महामंत्र हरे राम हरे कृष्ण का जाप करने से मानसिक शांति और स्थिरता प्राप्त करने में मदद मिलती है। पिछले एक वर्ष से जारी इस महामंत्र संकीर्तन में हर वर्ग के लोग नियमित रुप से आ रहे हैं और धीरे-धीरे महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने 26 दिसंबर को प्रस्तावित भव्य संगीतमय सत्संग कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में लोगों को शामिल होने आव्हान किया है।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.