नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: धर्मशाला (Dharamshala) में इंग्लैंड (England) के खिलाफ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) लगातार अपना जलवा दिखा रहे हैं। वह इंग्लैंड के लिए विलेन बनकर गेंदबाजी कर रहे हैं। उनके सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज मजबूर दिखाई दे रहे हैं। पांचवें और आखिरी टेस्ट (IND vs ENG 5th Test) में कुलदीप ने आधे इंग्लैंड टीम (England Team) को वापस पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। इसी के साथ वह टेस्ट में सबसे तेज़ 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को भी पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल, कुलदीप यादव ने पिछले 100 सालों में सबसे कम गेंदें फेंककर 50 विकेट लेने का कारनामा किया है। अब वह इस मामले में नंबर वन बन गए हैं। कुलदीप ने 1871 गेंदें फेंककर 50 विकेट हासिल करने का काम किया है। कुलदीप ने 21 पारियों में 51 विकेट झटके हैं। इस दौरान एक टेस्ट पारी में 40 रन देकर 5 विकेट लेना का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया है। कुलदीप टेस्ट में 4 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।
Kuldeep Yadav becomes the FASTEST Indian to take 50 Test wickets (by balls).
1871 – Kuldeep Yadav
2205 – Axar Patel
2465 – Jasprit Bumrah#INDvENG pic.twitter.com/iGOHB0lenM— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 7, 2024
जानकारी के लिए बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां टीम की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन बाद में इंग्लैंड के विकेट एक के बाद एक गिरते चले गए।
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत चुकी है। इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट में जीत दर्ज की थी। उसके बाद से लगातार तीन मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर सीरीज में 3-1 की अजय बढ़त हासिल कर की है। अब धर्मशाला टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीत का चौका लगाना चाहेगी।
PC : enavabharat
News Chakra
Leave a Reply