img 20250728 wa00893728193913519266966

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना एसओजी ने क्रूड ऑयल चोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य सरगना दिनेश उर्फ अनमोल उर्फ राहुल राठी (नांगलोई दिल्ली हाल निवासी बहादुरगढ़, हरियाणा) और अजीत उर्फ भोलू (निवासी हांसी, हिसार) शामिल हैं। दोनों पर पुलिस व एसओजी की ओर से 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

img 20250728 wa00893728193913519266966

एसओजी डीएसपी शिवकुमार भारद्वाज ने बताया कि जनवरी 2025 में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की गुजरात से पंजाब जा रही पाइप लाइन में सेंध लगाकर तेल चोरी करने का मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद नीमराना में कार्रवाई करते हुए एसओजी ने करीब 40 हजार लीटर क्रूड ऑयल जब्त किया था। गिरोह ने नीमराना के शाहजहांपुर टोल प्लाजा से महज 500 मीटर दूर बेलनी गांव के पास एक खेत को किराए पर लेकर उसमें कबाड़ गोदाम की आड़ में चोरी का धंधा शुरू किया था। चोरी किया गया क्रूड ऑयल नीमराना के जनकसिंहपुरा गांव के पास बने एक टैंक में स्टोर किया जा रहा था।

img 20250728 wa00888957494189283428480

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे हिसार जिले के नारनौद क्षेत्र से गुजर रही HPCL पाइपलाइन में सुरंग बनाकर सेंध लगाने की योजना बना रहे थे। इसके लिए उन्होंने खेत किराए पर लेकर खुदाई भी शुरू कर दी थी।डीएसपी भारद्वाज ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य सरगना दिनेश के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में क्रूड ऑयल चोरी के 33 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। कोर्ट ने उसे शिनाख्त परेड के लिए जेल भेजने के आदेश दिए हैं, जबकि अजीत उर्फ भोलू को 30 जुलाई तक एसओजी रिमांड पर लिया गया है।

एसओजी अब जल्द ही दोनों आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर तस्दीक कराएगी और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है। मामले में हरियाणा पुलिस और एसटीएफ का विशेष सहयोग रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *