नगरपालिका आम चुनाव 2020
वार्डाें के वर्गवार एवं महिला आरक्षण की लॉटरी 13 अक्टूबर को

News Chakra. Kotputli. (जयपुर) । जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि नगरपालिका आम चुनाव 2020 के लिए वार्डों के वर्गवार आरक्षण एवं महिला आरक्षण की प्रक्रिया नियमानुसार लॉटरी के माध्यम से 13 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे होगी। read also: मूर्तियां खण्डित, कार्यवाही की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन

rakesh bag adv

यह लॉटरी कलक्टे्रट सभागार जयपुर में सम्बन्धित विधायकगण एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 एवं राजस्थान नगरपालिका (निर्वाचन) नियम 1994 के प्रावधानों के अनुसरण में निकाली जाएगी।

Read also: Earn Money With Bllogvani.Note:-आपकी लेखन में रूचि है, तो घर बैठे कमाऐं। ब्लाॅगवाणी के लिए Artical लिखें। 300-400 शब्दों के स्वरचित आलेख/ Artical पर ब्लागवाणी से आपको प्रति आलेख 201/- रू प्रदान किए जाएगें।Read More, Click Here…