
न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना । राजेश कुमार मीणा, पुलिस निरीक्षक और थानाधिकारी नीमराना, ने अपनी टीम के साथ अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने मिन्टू कुमार, उम्र 31 साल, निवासी सैनीयों की ढाणी, तन थनवास, थाना नांगल चौधरी, जिला महेंद्रगढ़, हरियाणा को गिरफ्तार किया।

मिन्टू कुमार को एनएच 48 जयपुर से दिल्ली जाने वाले सर्विस रोड पर पारलेजी कंपनी के सामने देखा गया। वह हाथ में प्लास्टिक की थैली लिए हुए था और पुलिस जाप्ता को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जब पुलिस ने उसे पकड़ा और थैली के बारे में पूछा, तो उसने पहले दवाई होने की बात कही, लेकिन बाद में स्वीकार किया कि उसमें गांजा है। जिसकी मात्रा 167 ग्राम बताई गई है
मिन्टू कुमार के खिलाफ मुकदमा नंबर 198/25 धारा 8/20, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच श्री मनोहरलाल, थानाधिकारी पुलिस थाना शाहजहांपुर द्वारा की जा रही है।
यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की मुहिम का हिस्सा है। इससे पहले भी पुलिस ने इसी तरह की कार्रवाई करते हुए अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।