
न्यूज चक्र, कोटपूतली। क्षेत्रीय सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के 51वें जन्मदिवस के अवसर पर तहसील के ग्राम सरूण्ड ग्राम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। भाजपा नेता उदयसिंह तंवर ने बताया कि थानागाजी के सरदार पटेल आई, डेन्टल एवं जनरल हाॅस्पिटल के तत्वाधान में इस शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें ग्राम के सैकड़ों लोगों ने चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया। इस दौरान मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई।

चिकित्सा शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ. अनिल शारण, नेत्ररोग विशेषज्ञ डाॅ. साजन व चर्म रोग विशेषज्ञ डाॅ. सुशील शर्मा ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने चिकित्सा टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस तरह के चिकित्सा शिविर का आयोजन होते रहना चाहिए, इससे विशषकर बच्चों, बुजुर्गो व महिलाओं को लाभ मिलता है।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.