न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। हंस पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. की तीनों ईकाईयों के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस बुधवार को कॉलेज परिसर के आसपास स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा साफ- सफाई की गई। मुख्य अतिथि डॉ. नरेन्द्र जागिड़ व प्राचार्य डॉ. एस. के. शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर बौद्धिक सत्र का शुभारम्भ किया।

image editor output image195155341 1735145677589521885188360722994

डॉ. नरेन्द्र जागिड़ ने स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं को स्वास्थ्य के बारे में बताया कि शारीरिक मानसिक व सामाजिक रूप से कैसे स्वस्थ रह सकते है एवं मोबाईल से होने वाले हानिकारक कारणों के बारे में भी स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं को अवगत कराया।

अध्यक्षता करते हुए संस्था के चैयरमैन एड. अशोक बंसल ने कहा कि श्रम करने से मनुष्य का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि अनुशासन से जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है एवं नेतृत्व क्षमता का विकास किस प्रकार किया जाये एवं जीवन में सम्प्रेषण का महत्व बताया।

image editor output image165194804 17351457441877088183323810937398

एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी अंजली सैनी, मुकेश कुमार सैनी ने स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को श्रमदान के लिये प्रेरित किया। इस दौरान विजय सिंह, हेमन्त सैनी कालूराम सैनी समेत अन्य उपस्थित रहे।


    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Leave a Reply