कोटपूतली पुलिस के ख़िलाफ़ आक्रोश, सड़क पर उतरी जनता, जानिए वज़ह!
एक महीने बाद भी नहीं सुलझी विकास की मौत की गुत्थी, पुलिस मान रही है मौत को दुर्घटना, जबकि परिजन पहले दिन से बता रहे है ‘ हत्या ‘, थाने में दर्ज है नामजद मामला। पढ़िए अनसुलझी मौत की पूरी कहानी…
न्यूज चक्र, कोटपूतली। 40 दिन बाद भी मृतक विकास की मौत की गुत्थी नहीं सुलझने से नाराज परिजन व सर्व समाज ने आज कोटपूतली थाने का घेराव कर दिया। आक्रोश यहां तक की रैली के रूप में कोटपूतली थाने पहुंची महिलाओं ने मौजूद पुलिस के अधिकारियों पर चूड़ियां भी फेंकी।
इस दौरान पूर्व विधायक व पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, भाजपा नेता मुकेश गोयल, विश्व हिंदू परिषद के पूरण भरगड़, राजेंद्र हिंदू, कर्मवीर बोकन, जनता दल के रामनिवास यादव, कुम्हार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा व युवा समाजसेवी कृष्ण लोहमोड सहित भारी संख्या में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।
आक्रोश का कारण
आपको बता दें कि 4 नवम्बर, देवउठनी ग्यारस को शादी समारोह में जाने की बात कहकर घर से निकले विकास प्रजापत की मौत की गुत्थी पुलिस 40 दिन बाद भी नहीं सुलझा पाई है। मृतक के परिवार जन लगातार पुलिस पर मिलीभगत व जांच को भटकाने के आरोप लगा रहे हैं।
आज मृतक विकास के परिजनों ने सर्व समाज की बैठक बुलाई और कोटपूतली नगरपालिका पार्क में इकट्ठे होकर पुलिस व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया। यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने कहा कि ‘ कोटपूतली प्रशासन को क्षेत्रीय विधायक व गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के इशारों पर काम करने की आदत पड़ गई है’। पीड़ित लोग लगातार ज्ञापन दे रहे हैं लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, कसाना ने न्याय नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी।
इसी प्रकार भाजपा नेता मुकेश गोयल ने भी पुलिस प्रशासन पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया। गोयल ने कहा कि मृतक विकास के फोटोग्राफ व अन्य सबूत उसकी हत्या होने की गवाही दे रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस प्रशासन हत्या को दुर्घटना का रूप देने पर तुला हुआ है। यह राज्य के गृहमंत्री के लिए बहुत बड़ा सवाल व शर्म की बात है। यहां आयोजित बैठक को भाजपा नेता कर्मवीर बोकन, शंकरलाल कसाना, जनता दल के रामनिवास यादव व कुम्हार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा ने भी संबोधित किया।
वहीं पूर्व आरएएस बनवारीलाल ने बताया कि ‘ वे मामले को लेकर गृह राज्य मंत्री व क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र यादव के पास भी जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद पुलिस विकास प्रजापत की हत्या को दुर्घटना का रूप देने पर तुली हुई है। जिस पर आज उपखंड अधिकारी ऋषभ मंडल को राज्यपाल, मुख्यमंत्री व गृहमंत्री राज्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई है।
साथ ही पुलिस प्रशासन को भी 7 दिवस में मामले का खुलासा करने के लिए चेतावनी दी गई है। अगर मामले में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो समाज शासन प्रशासन के खिलाफ लड़ाई के लिए मजबूर होगा। पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलने तक हमारे प्रयास जारी रहेंगे।