Paota: भौनावास मेंं रेवती कंवर बनी सरपंच, 131 मतों से जीत दर्ज

Date:

Paota: ग्राम पंचायत भौनावास मेंं सरपंच व पंच पदों के लिए चुनाव सम्पन्न
रेवती कंवर बनी सरपंच, 131 मतों से जीत दर्ज


News Chakra@ कोटपूतली। निकटवर्ती पावटा (Paota) पंचायत समिति क्षेत्र की भौनावास ग्राम पंचायत में सरपंच व पंच पदों के लिए चुनाव सम्पन्न हुए। सरपंच के पद पर रेवती कंवर/सवाई सिंह ने 816 मत प्राप्त करते हुए अपने निकटवर्ती उम्मीदवार शांति/बंशी को 131 मतों से पराजित किया। जबकि ज्योति/धर्मपाल सिंह ने 457, कमलेश/राजपाल सिंह ने 313, ज्योति/महेन्द्र सिंह ने 60, पारेश/पृथ्वीसिंह शेखावत ने 120 व शुभम/बीरबल मीणा ने 70 मत प्राप्त किये, नोटा को कुल 18 मत मिले।

आपको बता दें कि ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर 4 से दुर्गा प्रसाद मीणा, 6 से प्रियंका कंवर, 3 से सुरेश कुमार, 7 से प्रविन्द्र सिंह शेखावत पंच के पद पर निर्वाचित हुए। बाकी के वार्ड में पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचन किया गया था। Read also: विदेशों दीवारों पर छाया ‘राजस्थानी पोस्टर’

उल्लेखनीय है कि पावटा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में विगत जनवरी माह में ही पंचायत चुनाव सम्पन्न हो गये थे। लेकिन ग्राम पंचायत भौनावास में नामांकन ना होने के चलते चुनाव बाकी रह गया था। इसी के चलते चतुर्थ चरण के चुनाव के साथ शनिवार को भौनावास में भी मतदान सम्पन्न करवाया गया। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को निर्वाचन अधिकारी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

Note- सामाजिक मुद्दों पर बहस व ज्ञान के लिए पढ़ें, व कमाऐं ब्लाॅगवाणी पर। ब्लाॅगवाणी पर स्वचरित आलेख प्रकाशन हेतु भेजे। प्रकाशित होने पर 201 रूपए मानदेय पाऐं। अधिक जानकारी के लिए देखें। ब्लॉगवाणी@अपनी बात

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भारत विकास परिषद नीमराना शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह 11 अक्टूबर को, समाजसेवा की नई दिशा में कदम

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना भारत विकास परिषद, नीमराना...

विद्युत विभाग के शाहपुरा एईएन एपीओ, अमर्यादित व्यवहार की मिली थी शिकायत

खबर की वस्तु स्थिति जानने के लिए स्थानीय पत्रकार...

नीमराना में भव्य श्रीराम शोभायात्रा ने भक्तों को भावविभोर किया

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना कस्बा शुक्रवार देर शाम...