
नीमराना में हाईवे पर राजस्थान मोटल में दबंगों का उत्पात, जेसीबी से तोड़फोड़ कर सीसीटीवी डीवीआर भी ले गए। पिड़िता का आरोप, प्रशासन की मौजूदगी में हुई दबंगई।
न्यूज़ चक्र। नीमराना थाना क्षेत्र के दुघेड़ा गांव में दिल्ली- जयपुर हाईवे पर स्थित राजस्थान मोटल में गुरुवार शाम को दबंगों ने जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान एसी, कीमती सामान चोरी कर ले गए और बेडरूम में घुसकर फर्नीचर के सामान को तोड़ा गया। सीसीटीवी कैमरों को भी निशाना बनाते हुए डीवीआर तक उखाड़ ले गए।

जयपुर निवासी महिला अंजला कुमारी ने आरोप लगाया कि उनकी प्रॉपर्टी पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में तोड़फोड़ और लूट की गई। उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी को लेकर उनके देवर अजीत सिंह के साथ विवाद चल रहा है, जो कोर्ट में है। बावजूद इसके प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में वो लोग कीमती सामान ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर ले गए।
बहरोड़ तहसीलदार अभिषेक यादव ने बताया कि डॉक्टर विनीत यादव की रिपोर्ट पर सीमा ज्ञान करने के लिए नायब तहसीलदार अजीत यादव के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन मौके पर गया था। हालांकि, उन्होंने किसी भी तरह की तोड़फोड़ या लूट की कार्रवाई से इनकार किया है।

नीमराना थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि बहरोड एसडीएम व तहसीलदार के द्वारा डिस्पैच लेटर मिला था, जिसमें भूमि पैमाइश के लिए जाप्ता उपलब्ध करवाने के लिए मांग की गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
महिला अंजला कुमारी का दावा है कि प्रशासन के द्वारा उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया और न ही किसी तरह की कार्रवाई की जानकारी दी गई। इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।