न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवारी 10 जून शनिवार को दोपहर 1.30 बजे कोटपूतली पहुंचेंगे। जहाॅं 13 जून को जयपुर में होने वाली जन आक्रोश रैली की तैयारियों को लेकर कोटपूतली समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत करेगें।

जिला जयपुर देहात उत्तर के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र कोटपूतली के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी का स्वागत अभिनन्दन बानसूर रोड़ स्थित गोकुल वाटिका होटल में दोपहर 1.30 बजे किया जाएगा।