राशन डीलर्स ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में लाभांवित पात्रों की ई- केवाईसी करने में जताई असमर्थतता
राशन डीलर्स फेडरेशन ने प्रमुख शासन सचिव खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर के नाम दिया ज्ञापन!
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में चयनित परिवारों की ई-केवाईसी राशन डीलर्स से कराए जाने का विरोध प्रदेश भर में मुखर होता जा रहा है। इसी कड़ी में कोटपूतली के ऑल इंडिया उचित मूल्य दुकान डीलर्स फेडरेशन ने तहसील अध्यक्ष मुकेश कुमार गुर्जर के नेतृत्व में प्रमुख शासन सचिव खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग के नाम जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में राशन डीलर्स ने बताया कि हमें प्राधिकार पत्र में केवल खाद्यान्न वितरण का काम किया जाना होता है। खाद्य सुरक्षा में चयनित पत्रों की ई- केवाईसी करने में हम असमर्थ हैं। यह हम पर अतिरिक्त कार्यभार है जिसका हमें पारिश्रमिक भी नहीं दिया जा रहा व पिछले 7 माह का बकाया कमीशन भी भुगतान नहीं हुआ है।
इस मौके पर हरिश सैनी, हंसराज पायला, कृष्ण कुमार सैनी, ललित शर्मा, अशोक सेहरा, विजय रावत, योगेश कुमार सहित राशन डीलर्स मौजूद रहे।
0 Comment