Reached home wrapped in tringa

तिरंगे में लिपटकर घर पहुंची सैनिक की पार्थिव देह, देशभक्ति नारों से गूंजा गांव…

Read Time:3 Minute, 12 Second

News Chakra @ kotputli news. एक सैनिक देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देता है। सैनिक की पार्थिव देह जब तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचती है तो भारत माता की जय के नारे गूंज उठते है। कोटपूतली के ग्राम देवता की ढ़ाणी जोधावाली निवासी हवलदार विजय यादव का नई दिल्ली के आर्मी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन होने के बाद शनिवार को सैनिक सम्मान से अन्तिम संस्कार किया गया। हवलदार विजय यादव भारतीय सेना की ईएमई कोर में तैनात थे। शुक्रवार को उन्होंने अपनी अन्तिम सांस ली।

Rajasthani Dupatta खरीदें…

तिरंगे में लिपटकर घर पहुंची सैनिक की पार्थिव देह, सैनिक सम्मान से अन्तिम संस्कार

शनिवार को ही सडक़ मार्ग द्वारा उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर ग्राम देवता स्थित ढ़ाणी जोधावाली में उनके घर लाया गया। इससे पूर्व हरियाणा सीमा से ही ग्रामीणों द्वारा उनके घर तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें युवाओं ने देशभक्ति नारे लगाये। इसके बाद ईएमई कोर की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उनका अन्तिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व ग्रामीणों ने पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।

तिरंगे में लिपटकर घर पहुंची सैनिक की पार्थिव देह

जब अमिताभ को ‘स्टार मेटेरियल नहीं’ समझा जाता था

दिवंगत जवान विजय यादव के पुत्र सक्षम यादव द्वारा मुखाग्नि दी गई। दिवंगत जवान को कंधा देने के लिए क्षेत्रीय सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात करते हुए अपनी शोक संवेदना भी व्यक्त की। वहीं भाजपा नेता मुकेश गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना, पूर्व जिला मंत्री यादराम जांगल, आरजेडी नेता रामनिवास यादव, सरपंच रामनरेन्द्र शर्मा, पूर्व सरपंच रामौतार यादव, मंगल यादव, सुधीर यादव, राव रमेश, रवि गुर्जर, भाजपा मंडल अध्यक्ष एड. रमेश रावत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेश, महेन्द्र गुर्जर, एड. मुकेश चनेजा, मोहर सिंह, राकेश फौजी, संदीप यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने उन्हें पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

हमें Google News पर Follow करें

Loading

सर्दियों में - Beauty Tips In Winter: Your Kitchen Has A Treasure Of Beauty Previous post सर्दियों में ब्यूटी टिप्स : रसोई में छिपा है सुंदरता का ख़जाना !
पहेली बनी विकास की मौत : Next post पहेली बनी विकास की मौत : पुलिस ने जांच में निष्पक्षता नहीं दिखाई तो सड़क पर उतरेगा कुम्हार समाज