न्यूज चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली के समीप प्रिंस होटल के सामने हाईवे पर भंयकर सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि एक प्राईवेट परिवहन बस ने एक कार को पीछे से टक्कर मारी है। जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनको कोटपूतली के बीडीएम जिला अस्पताल से जयपुर रैफर किया गया है
घटना के बाद एएसपी रामकुमार कस्वां व डीवाईएसपी दिनेश यादव ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है, साथ ही कोटपूतली बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया है। जानकारी के अनुसार हरियाणा रोड़वेज की जैसी दिखने वाली बस ने एक कार को जो जयपुर की तरफ जा रही थी, पीछे से टक्कर मार दी। कार में सवार सभी लोग पेशे से वकील बताए जा रहे हैं।