
न्यूज़ चक्र/ कोटपूतली।
जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक उर्फ बटार बहरोड़ शहर में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा।

एसपी बिश्नोई ने बताया कि विशेष सूचना पर गठित टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ, जिसमें एक देशी पिस्तौल, कारतूस और अन्य आपराधिक सामग्री शामिल है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने रोहित गोदारा गैंग से जुड़ाव की बात कबूल की है तथा कई आपराधिक वारदातों में शामिल होने की जानकारी दी है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ जारी है, जिससे गैंग के अन्य सदस्यों और उनकी गतिविधियों का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस आरोपी के नेटवर्क, हथियार आपूर्ति स्रोत और संभावित वारदातों से जुड़ी जानकारी जुटा रही है।
एसपी बिश्नोई ने कहा कि जिला पुलिस अपराधियों पर सख्त नजर रखे हुए है और संगठित अपराध के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय गैंगस्टर गिरोहों पर पुलिस का सख्त संदेश गया है।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




