नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: वेलेंटाइन डे (Valentine Day) आने में अब महज़ एक दिन ही बचा है। ऐसे में इस दिन के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और उनकी पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने भी इसकी तैयारी कर ली है। कपल ने वेलेंटाइन के लिए एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है। जिसमें दोनों एक ब्यूटी प्रोडक्ट का प्रमोशन करते नज़र आए हैं। जिसके बाद इस वीडियो (Video) पर एक शख्स ने संजना की बॉडी शेमिंग (Body Shaming) कर दी। जिसके बाद उन्होंने भी इस ट्रोल का करारा जवाब दिया।
दरअसल, इस ट्रोल ने संजना की बॉडी शेमिंग करते हुए लिखा, ‘भाभी मोटी लग रही है।’ जिसे पढ़कर संजना भड़क गईं और उसको जवाब देने में थोड़ा भी समय नहीं लगाया। उन्होंने इस ट्रोल करने वाले शख्स को रिप्लाई देते हुए लिखा, ‘स्कूल की साइंस की टेक्स्टबुक तो याद होती नहीं है तुमसे, बड़ा औरतों की बॉडीज के बारे में कॉमेंट कर रहे हो। भागो यहां से।’
Sanjana Ganesan’s reply on the Instagram post. pic.twitter.com/DgIhrtRurs
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 12, 2024
संजना के यह कॉमेंट अब हर जगह तेज़ी से वायरल हो रहा है। संजना से उसे रिप्लाई की उम्मीद नहीं थी लेकिन अब उनका यह रिप्लाई देखकर हर कोई ट्रोल करने वाले को जमकर खरी खोटी सुना रहा है। इसके बाद उसने अपना यह कॉमेंट यहां से डिलीट कर दिया।
यह भी पढ़ें
जानकारी के लिए बता दें कि बुमराह और उनकी पत्नी संजना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपनी चीज़ों को लेकर फैंस को अपडेट करते रहते हैं। बुमराह इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। 5 टेस्ट की सीरीज के पहले दो टेस्ट के बाद सीरीज में एक लंबा ब्रेक आया था, तो वह भी टीम के बाकी साथियों की तरह अपने घर पर समय बिताने पहुंचे थे। इंग्लैंड के खिलाफ वह शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं।
PC : enavabharat
News Chakra