आत्मनिर्भर बनाती है स्काउटिंग- कल्ला

IMG 20210122 WA0038 1

@News Chakra. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में फिट इंडिया हिट इंडिया कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय जैसलमेर के तत्वावधान में राष्ट्रीय डेजर्ट ट्रैकिंग शिविर के दौरान रात्रि में विशाल शिविर कार्यक्रम नगर परिषद सभापति हरीवल्लभ कल्ला के मुख्य आतिथ्य एवं मुरारी लाल शर्मा उपायुक्त राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद राजस्थान जयपुर की अध्यक्षता तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी दलपत सिंह, राज्य संगठन आयुक्त जयपुर गोपाराम माली, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन दास चांडक, अशोक नाथ, चांद मोहम्मद, सहायक जिला कमिश्नर पी एस राजावत के विशिष्ट आतिथ्य में समारोह पूर्वक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।

IMG 20210122 WA0036

सीओ स्काउट जैसलमेर नीशु कंवर ने बताया कि कार्यक्रम में रोवर रेंजर को संबोधित करते हुए सभापति नगर परिषद ने कहा कि स्काउटिंग युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करती है, जिसमें विभिन्न रचनात्मक एवं कौशल विकास के कार्यक्रमों द्वारा युवाओं की प्रतिभा को निखार कर उचित मंच प्रदान किया जाता है।
कार्यक्रम में उपस्थित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के उपायुक्त मुरारी लाल शर्मा ने कहा कि आज के युवाओं को दिग्भ्रमित नहीं होकर लक्ष्य केंद्रित कर आगे बढ़ना चाहिए। स्काउटिंग के माध्यम से जो सेवा कार्य कर रहे हैं वह आमजन को राहत प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले संभागीय को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

IMG 20210122 WA0037

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि रात्रि में शिविर ज्वाल कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के 21 जिलों के 133 रोवर रेंजर्स ने राजस्थानी गीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में रोवर रेंजर्स ने एक से बढ़कर एक लाजवाब बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर अतिथियों का मन मोह लिया।

सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ हुआ समापन

ट्रैकिंग के निदेशक गोपाराम माली ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रातः काल सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रत्येक जिले से आए हुए रोवर्स रेंजर्स को भी स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

इनका रहा विशेष योगदान

डेजर्ट ट्रेकिंग प्रोग्राम के दौरान सहायक राज्य संगठन आयुक्त जोधपुर विनोद दत्त जोशी, सहायक जिला कमिश्नर पी एस राजावत, सीओ स्काउट अजमेर मनमोहन स्वर्णकार, सी ओ स्काउट जयपुर एल आर शर्मा, सी ओ गाइड जयपुर गगनदीप कोर, सीओ गाइड जैसलमेर निशु कँवर, सी ओ स्काउट झुंझुनू महेश कालावत, स्थानीय रोवर लीडर मुकेश हर्ष, सरस्वती विद्यालय के निदेशक संजय व्यास , महेश्वरी हवेली के प्रबंधक, स्काउट प्रभारी महेंद्र कुमार भाटी, गाइड कैप्टन
अरुना सोलंकी, रेंजर लीडर चूरु पायल पारीक सहित रोवर्स रेंजर्स ने उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया। राष्ट्रगान के साथ ट्रैकिंग का समापन किया गया।


    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Categories:
    NEWS CHAKRA