कोटपूतली कस्बा स्थित मेहता मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। गुरुवार को शहर के सुंदरपुरा रोड के नजदीक नेशनल हाईवे पर मेहता मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुआ। खास बात यह रही कि अस्पताल का उद्घाटन किसी सेलिब्रिटी या नेता से ना करवाकर पूर्ण रूप से ग्रामीण परंपराओं का निर्वहन करते हुए अपने बुजुर्ग माता-पिता से करवाया।
अस्पताल के निदेशक डॉक्टर दिलीप यादव एवं डॉक्टर अशोक यादव ने बताया कि इसी के साथ अस्पताल की सेवाएं शुरू हो गई है। अस्पताल निदेशक टीम ने बताया कि बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद बना रहे इसीलिए माताजी शांति देवी एवं मेहता नगर के बड़े बुजुर्गों के द्वारा फीता काट कर अस्पताल का उद्घाटन किया गया।
अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक यादव एवं नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिलीप यादव एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ अपनी नियमित सेवाएं देंगे। अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है, साथ ही अस्पताल में राज्य सरकार से संचालित सभी योजनाओं को सुचारित रूप से संचालित किया गया है।
अस्पताल के उद्घाटन अवसर पर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। आए हुए अतिथियों का मेहता परिवार के सभी सदस्यों ने स्वागत किया।
Leave a Reply