News Chakra @ Shahpura. शाहपुरा शहर के दिल्ली तिराहे स्थित HDFC बैंक के ATM बूथ को बदमाशो ने अपना निशाना बनाया है। बदमाश ATM बूथ के अंदर लगी मशीन को गैस कटर से काटकर करीब 15 लाख रूपए निकालकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका- मुआयना किया।
मैं बेटी हूं कोई सूरज नहीं जो कोहरे की चादर में दुबक जाऊं…

Shahpura पुलिस ने करवाई नाकाबन्दी, खंगाल रहे सीसीटीवी
पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए Shahpura इलाके में नाकाबन्दी भी करवाई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। जानकारी के मुताबिक दिल्ली तिराहे पर HDFC बैंक का एटीएम बूथ स्थित है। वारदात के समय यहां कोई गार्ड मौजूद नहीं था। देर रात को बदमाश बूथ में घुसे और गैस कटर से मशीन को काटकर उसमे रखे रूपए निकालकर फरार हो गए।
बदमाशो ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरों पर भी स्प्रे कर दिया। बैंक के मुख्य कार्यालय में मशीन से छेड़छाड़ का मैसेज जाने पर उन्होंने शाहपुरा पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
- रामपुर में प्रेमदास जी महाराज का मेला श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न
- कोटपूतली में सीएस सुधांश पंत से नहीं मिलने दिया तो भड़के ग्रामीण व अभिभाषक संघ, कलेक्ट्रेट गेट पर जड़ा ताला
- छात्रा पूजा यादव ने महाविद्यालय का किया नाम रोशन
- मौलावास गांव में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई
- मुख्य सचिव सुधांशु पंत पहुंचे कोटपूतली, जिला अधिकारियों के साथ बैठक
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.