News Chakra @ Shahpura. शाहपुरा शहर के दिल्ली तिराहे स्थित HDFC बैंक के ATM बूथ को बदमाशो ने अपना निशाना बनाया है। बदमाश ATM बूथ के अंदर लगी मशीन को गैस कटर से काटकर करीब 15 लाख रूपए निकालकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका- मुआयना किया।
मैं बेटी हूं कोई सूरज नहीं जो कोहरे की चादर में दुबक जाऊं…

Shahpura पुलिस ने करवाई नाकाबन्दी, खंगाल रहे सीसीटीवी
पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए Shahpura इलाके में नाकाबन्दी भी करवाई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। जानकारी के मुताबिक दिल्ली तिराहे पर HDFC बैंक का एटीएम बूथ स्थित है। वारदात के समय यहां कोई गार्ड मौजूद नहीं था। देर रात को बदमाश बूथ में घुसे और गैस कटर से मशीन को काटकर उसमे रखे रूपए निकालकर फरार हो गए।
बदमाशो ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरों पर भी स्प्रे कर दिया। बैंक के मुख्य कार्यालय में मशीन से छेड़छाड़ का मैसेज जाने पर उन्होंने शाहपुरा पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
- पंकज बेशरवाड़िया प्रकरण में भीम आर्मी ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, न्याय दिलाने की मांग
- विधायक ललित यादव के जन्मदिन पर नीमराना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया सेवा कार्य
- शिक्षिका सुमन सामरिया ने विद्यालय में भेंट की अलमारी, 13 वर्ष की सेवा पर मिला सम्मान
- नीमराना में सांसद खेल उत्सव रजिस्ट्रेशन को लेकर बैठक आयोजित, युवाओं को मिलेगा प्रतिभा दिखाने का अवसर
- 69वीं जिला स्तरीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन, डॉ. शानू यादव रहीं मुख्य अतिथि।