पुलिस प्रशासन चाक- चौबंद, मुख्य मार्गो पर बेरीकैडिंग… मतदान 8 बजे से शुरू

पुलिस प्रशासन चाक- चौबंद, मुख्य मार्गो पर बेरीकैडिंग… मतदान 8 बजे से शुरू

Read Time:5 Minute, 4 Second
पुलिस प्रशासन चाक- चौबंद, मुख्य मार्गो पर बेरीकैडिंग… मतदान 8 बजे से शुरू
सुबह 8:00 बजे मतदान शुरू होते हे छात्र-छात्राओं की लगी कतार

एलबीएस महाविधालय में 5985, पानादेवी में 1658 मतदाता

प्रात: 8 से दोपहर 1 बजे तक किया जा सकेगा मतदान

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली । छात्रसंघ चुनाव के लिए शहर के दोनों राजकीय महाविधालयों में मतदान प्रक्रिया प्रात: 8 से दोपहर 1 बजे तक चलेगी। इसके लिए प्रशासन ने महाविद्यालय के बाहर बैरिकेडिंग कर व्यवस्थाएं चाक- चौबंद कर दी हैं। मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आरएसी की एक कम्पनी समेत कोटपूतली, पनियाला, सरूण्ड व प्रागपुरा थानो का जाप्ता भी तैनात किया गया है।

पुलिस प्रशासन चाक- चौबंद, मुख्य मार्गो पर बेरीकैडिंग… मतदान 8 बजे से शुरू
एलबीएस कॉलेज के बाहर पुलिस व्यवस्था का जायजा लेती डीवाईएसपी डॉ. संध्या यादव

वहीं आज सुबह 8:00 बजे से पहले डीवाईएसपी डॉ. संध्या यादव ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। मौके पर डीवाईएसपी डॉ. संध्या यादव, एसएचओ सवाई सिंह, पनियाला थाना अधिकारी हितेश शर्मा, दिलीप सिंह समेत भारी पुलिस जाब्ता तैनात हैं। थाना अधिकारी सवाई सिंह ने कहा है कि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस प्रशासन चाक- चौबंद, मुख्य मार्गो पर बेरीकैडिंग… मतदान 8 बजे से शुरू

राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर.पी. गुर्जर ने बताया कि मतदान हेतु जीण माता मंदिर की ओर से प्रवेश रखा गया है, जबकि डाक बंगला वाले गेट से मतदाताओं की निकासी की जायेगी। महाविधालय में 3662 छात्र व 2323 छात्राओं समेत कुल 5985 मतदाता है। जिनके लिए 15 बुथ बनाये गये है। परिचय पत्र के अभाव में वोट नहीं डालने दिया जायेगा। मतगणना शनिवार 27 अगस्त को प्रात: 10 बजे से होगी। जिसमें प्रत्याशी स्वयं उपस्थित रह सकते है।

वहीं दूसरी ओर राजकीय पाना देवी कन्या महाविधालय की मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. भावना चौधरी ने बताया कि महाविधालय में कुल 1658 छात्रायें मतदान का प्रयोग करेगी। इसके लिए गुरूवार तक 940 परिचय पत्र बनाये जा चुके है। जिन छात्राओं का परिचय पत्र नहीं बना है वे मतदान के लिए अपनी फिस की रसीद लाकर परिचय पत्र बनवाकर वोट डाल सकती है।

पुलिस प्रशासन चाक- चौबंद, मुख्य मार्गो पर बेरीकैडिंग… मतदान 8 बजे से शुरू
एलबीएस कॉलेज में मतदान करता विद्यार्थी

ये प्रत्याशी हैं मैदान में…

राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के विकास रावत, एनएसयुआई की संजू कसाना, इनसो की प्रीति कुमारी समेत निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में अतुल खारडिय़ा, दीपक आर्य व सुरेन्द्र मीणा चुनाव मैदान में है। वहीं युवा रेवॉल्युशन स्टुडेंट फेडरेशन ने निर्दलिय प्रत्याशी अतुल खारडिय़ा को अपना समर्थन दिया है। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर क्रमश: अंकित जाट, नीरज कुमार, नीरज जाट, प्रवीण, शालू कुमावत, यश बंसल व महासचिव पद पर अनूप नेहरा, अक्षय जांगिड़, दीपिका स्वामी, लोकेश कुमावत, संयुक्त सचिव पद पर रवि सैन, संदीप व साहिल चुनाव मैदान में है।

वहीं कस्बा स्थित राजकीय पाना देवी कन्या महाविधालय में उपाध्यक्ष पद पर एक ही प्रत्याशी होने के कारण एबीवीपी की लक्ष्मी बाई निर्विरोध निर्वाचित हो गई। जबकि अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की पूजा गुर्जर, एनएसयुआई की उगन्ता बाई में सीधा मुकाबाला होगा। जबकि महासचिव पद पर निकिता सैनी व प्रिया चुनाव मैदान में है। वहीं संयुक्त सचिव पद पर कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ।

Loading

कोटपूतली : मास्टर प्लान मामला, कार्रवाई को लेकर नगर परिषद की क्या है प्लानिंग ! Previous post कोटपूतली : मास्टर प्लान मामला, कार्रवाई को लेकर नगर परिषद की क्या है प्लानिंग !
छात्र संघ चुनाव : जानिए, अब तक कितना हुआ मतदान Next post छात्र संघ चुनाव : जानिए, अब तक कितना हुआ मतदान