स्वामी आदित्यानंद ने किया प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन, 6 स्कूलों के विधार्थियों ने लिया भाग

स्वामी आदित्यानंद ने किया प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन, 6 स्कूलों के विधार्थियों ने लिया भाग

Read Time:2 Minute, 52 Second

हंस इंटरनेशनल स्कूल की मेजबानी में हुआ आयोजन, इलीट ग्लोबल स्कूल गोनेड़ा रही प्रथम

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शहर के हंस इन्टरनेशनल स्कूल में अंग्रेजी माध्यम में प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोटपूतली क्षेत्र की मेजबान हंस इंटरनेशनल स्कूल के साथ अन्य पांच स्कूलों शिव सरस्वती स्कूल कोटपूतली, त्रिमूर्ति स्कूल पनियाला, इलीट स्कूल गोनेड़ा, ज्ञानदीप स्कूल सांगटेडा़, मंजू शिक्षा समिति के विधार्थियों ने भाग लिया।

स्वामी आदित्यानंद ने किया प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन, 6 स्कूलों के विधार्थियों ने लिया भाग

प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता की थीम क्विज ए हंस रखा गया। कार्यक्रम के संयोजक स्वामी आदित्यानंद महाराज व उनके सहयोगी जगदीश आर्य रहे। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि हंस ग्रुप के चेयरमैन एड. अशोक बंसल उपस्थित रहे।

स्वामी आदित्यानंद ने किया प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन, 6 स्कूलों के विधार्थियों ने लिया भाग

कार्यक्रम की शुरूआत स्वागत गीत से हुई, तत्पश्चात विधालय के बालक- बालिकाओं ने शारीरिक पीटी प्रदर्शन प्रस्तुत किया। प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता को 12 चरणों में रखा गया। प्रश्रो को भारतीय संस्कृति, विज्ञान, भूगोल, भाषा व गणित आदि के आधार पर रखा गया। सभी विधार्थियों ने अपने बौद्धिक ज्ञान विवेक व समूह के साथ सामंजस्य के साथ उत्तर दिये।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर इलीट ग्लोबल स्कूल गोनेड़ा, द्वितीय स्थान पर शिव सरस्वती स्कूल कोटपूतली ने तथा तृतीय स्थान हंस इन्टरनेशनल स्कूल ने प्राप्त किया। सभी विजेता विधार्थियों को प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान किया तथा विजेता व उपविजेता स्कूल को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

स्वामी आदित्यानंद ने किया प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन, 6 स्कूलों के विधार्थियों ने लिया भाग

मुख्य अतिथि एड. अशोक बंसल ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया व आगमन पर आभार प्रकट किया। विधालय के प्रधानचार्य आर.बी. सिंह ने भी विधार्थियो को प्रोत्साहित किया व जीतने के लिए एकजुटता व लक्ष्य पर ध्यान रखने हेतू प्रेरित किया।

Loading

Leave a Reply

Under 19 Asia Cup 2023 | पाकिस्तान ने भारत को आठ विकेट से दी शिकस्त, अजान ओवैस ने जड़ा शतक Previous post Under 19 Asia Cup 2023 | पाकिस्तान ने भारत को आठ विकेट से दी शिकस्त, अजान ओवैस ने जड़ा शतक
ICC Player Of The Month | वर्ल्ड कप चैंपियन स्टार ट्रेविस हेड बने 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ', हाथ टूटन... Next post ICC Player Of The Month | वर्ल्ड कप चैंपियन स्टार ट्रेविस हेड बने ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’, हाथ टूटन…