न्युज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना कस्बा निवासी एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खोहर में कार्यरत शिक्षिका सुमन सामरिया ने राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमराना में बालक-बालिकाओं और स्टाफ के लिए एक अलमारी भेंट की। यह अवसर उनकी राजकीय सेवा में 13 वर्ष पूर्ण होने पर आया था।

इस मौके पर विद्यालय प्रिंसिपल और स्टाफ द्वारा शिक्षिका सुमन सामरिया, उनके पति नीमराना बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र सामरिया और अधिवक्ता रविंद्र सामरिया का फूल मालाओं और साफा पहनाकर स्वागत-सत्कार किया गया।
विद्यालय प्रिंसिपल भूपेंद्र यादव ने शिक्षिका के कार्य को प्रेरणादायक बताते हुए उनके 13 वर्ष के शिक्षण कार्यकाल के दौरान बालक-बालिकाओं की शिक्षा के प्रति उनके लगाव और समर्पण भाव की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने ऐसे पुनीत कार्य के लिए साधुवाद ज्ञापित किया।
गौरतलब है कि नीमराना कस्बा निवासी शिक्षिका सुमन सामरिया समय-समय पर विद्यालयों में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं को पठन सामग्री और विद्यालय ड्रेस भेंट करती रहती हैं। उनकी इस पहल ने उन्हें एक प्रेरणादायक शिक्षिका के रूप में स्थापित किया है।
