बहरोड़। पाली के पेशेंट भारत बोनमेरो की समस्या से जूझ रहे हैं और उन्हें बोनमेरो उनकी बहन के द्वारा डोनेट किया जायेगा।
कस्बे के रक्तवीर राकेश जयपाल की मदद से मरीज को अब तक 29 यूनिट प्लेटलेट्स डोनेट की जा चुकी है और ऑपरेशन होने तक और आवश्यकता रहेगी। ऐसे में रक्तवीर राकेश अपना मानव धर्म निभा ही रहे हैं बल्कि खुद ने कल 73वीं बार रक्तदान कर एक मिसाल कायम की की है।
