जयपुर ग्रामीण में फायरिंग, चोरी व लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही घटनाओं से आमजन खौफ़जदा है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। आज फिर कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में फायरिंग हुई है…मामला खनन माफियाओं से जुड़ा है। पढ़िए यह खबर…
News Chakra @ Kotputli. विधानसभा क्षेत्र के सुंदरपुरा ढाढा गांव में आज दोपहर बाद एकदम से सनसनी का माहौल हो गया। यहां बीच गांव बदमाशों ने हवा में हथियार लहराते अलग-अलग जगह फायरिंग की।

जानकारी के अनुसार विवाद खनन को लेकर दो गुटों के बीच का बताया जा रहा है। हालांकि फायरिंग में किसी के घायल या हताहत होने के कोई समाचार नहीं है लेकिन दो गुटों के बीच हुए झगड़े में कई लोगों के घायल होने के समाचार हैं। फिलहाल प्रागपुरा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
इस अदाकारा की ‘कमेंट्री’ के दीवाने हुए लोग
ग्राम पंचायत सरपंच उमेश यादव ने बताया कि भागते हुए बदमाशों को उन्होंने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने सरपंच व ग्रामीणों पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। यहां बदमाशों ने ग्राम पंचायत भवन के सामने सरपंच व ग्रामीणों पर फायरिंग भी की, गनीमत रही की गोली किसी के लगी नहीं। पुलिस ने पंचायत भवन के समीप से 1 व समीप ही खनन क्षेत्र से गोली के दो खोल बरामद किए हैं।

Firing : गांव के बीच, ग्रामीणों में दहशत
घटना के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत है। सरपंच व ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन खनन माफियाओं में आपसी विवाद के चलते इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
Kotputli : चोरों के हौसले बुलंद, अब मकान में सेंधमारी, जेवरात व नकदी पर हाथ साफ
ग्रामीणों का आरोप है कि आज भी सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटनास्थल से केवल गोली के खोल बरामद करके चली गई है।
वहीं प्रागपुरा थाना अधिकारी किरन सिंह ने बताया कि ‘ ग्रामीणों व लीज धारक के बीच विवाद का मामला सामने आया है। जिसमें झगड़ा होने पर एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। मौके पर पुलिस पहुंच गई है और छानबीन कर रही हैं। आरोपियों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।
- गंडाला गांव में जोहड़ से युवक का शव बरामद, कांवड़ लाने निकला था 17 जुलाई कोगुलशन शर्मा के रूप में हुई पहचान, शव पुराना होने से पहचान में लगी देर; पुलिस जांच में जुटी
- राजकीय सम्मान की माँग में उठा जन आक्रोश: सीमा सड़क संगठन के जवान की हृदयविदारक विदाई
- मोलावास गांव के बाबा लाल दास मंदिर में चोरी की वारदात
- पूर्व सांसद व स्वतंत्रता सेनानी लाला काशी राम की पुण्यतिथि पर 275 छात्रों को बांटे गए विशेष स्कूल बैग्स, ‘बर्न मुक्त ग्राम’ संदेश बना अनोखी पहल
- यूको बैंक द्वारा कोटपूतली में एग्री एवं रिसोर्स कार्निवल का आयोजन