News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

Firing : गांव के बीच फायरिंग कर भागे बदमाश, ग्रामीणों में दहशत

kmc 20221224 163648

जयपुर ग्रामीण में फायरिंग, चोरी व लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही घटनाओं से आमजन खौफ़जदा है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। आज फिर कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में फायरिंग हुई है…मामला खनन माफियाओं से जुड़ा है। पढ़िए यह खबर…

News Chakra @ Kotputli. विधानसभा क्षेत्र के सुंदरपुरा ढाढा गांव में आज दोपहर बाद एकदम से सनसनी का माहौल हो गया। यहां बीच गांव बदमाशों ने हवा में हथियार लहराते अलग-अलग जगह फायरिंग की।

Firing : गांव के बीच फायरिंग कर भागे बदमाश

जानकारी के अनुसार विवाद खनन को लेकर दो गुटों के बीच का बताया जा रहा है। हालांकि फायरिंग में किसी के घायल या हताहत होने के कोई समाचार नहीं है लेकिन दो गुटों के बीच हुए झगड़े में कई लोगों के घायल होने के समाचार हैं। फिलहाल प्रागपुरा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

इस अदाकारा की ‘कमेंट्री’ के दीवाने हुए लोग

ग्राम पंचायत सरपंच उमेश यादव ने बताया कि भागते हुए बदमाशों को उन्होंने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने सरपंच व ग्रामीणों पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। यहां बदमाशों ने ग्राम पंचायत भवन के सामने सरपंच व ग्रामीणों पर फायरिंग भी की, गनीमत रही की गोली किसी के लगी नहीं। पुलिस ने पंचायत भवन के समीप से 1 व समीप ही खनन क्षेत्र से गोली के दो खोल बरामद किए हैं।

Firing : गांव के बीच फायरिंग कर भागे बदमाश

Firing : गांव के बीच, ग्रामीणों में दहशत

घटना के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत है। सरपंच व ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन खनन माफियाओं में आपसी विवाद के चलते इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

Kotputli : चोरों के हौसले बुलंद, अब मकान में सेंधमारी, जेवरात व नकदी पर हाथ साफ

ग्रामीणों का आरोप है कि आज भी सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटनास्थल से केवल गोली के खोल बरामद करके चली गई है।

वहीं प्रागपुरा थाना अधिकारी किरन सिंह ने बताया कि ‘ ग्रामीणों व लीज धारक के बीच विवाद का मामला सामने आया है। जिसमें झगड़ा होने पर एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। मौके पर पुलिस पहुंच गई है और छानबीन कर रही हैं। आरोपियों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।