

पीसांगन पुलिस थाने में मामला दर्ज
अजमेर में जहर खाने से अचेत हुई किशोरी ने जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मां ने आरोप लगाया कि जेठ से परेशान होकर जहर खाया। पीसांगन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेठन निवासी कैलाशी पत्नी कैलाश बागरिया ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी सतरह साल तीन माह की बेटी का रिश्ता कुड़की में किया हुआ था। उसका जेठ सुखाराम पुत्र जीवण बेटी को परेशान करता था और उससे परेशान होकर बेटी ने 11 जनवरी 2023 को जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। करीब दो माह उसका इलाज चला। पहले उसे पीसांगन अस्पताल लेकर गए, जहां से अजमेर जवाहर लाल हास्पीटल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान 23 मार्च को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- कोटपूतली दौरे पर रहे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष, कहा- बजट में घोषित 73 प्रतिशत घोषणाएं लगभग पूरी
- कोटपूतली में 21 दिसंबर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, दर्जनों साधु संतों का होगा आगमन
- कोटपूतली : इंक्रेडिबल इंडिया थीम से सजा हंस इंटरनेशनल स्कूल का मंच
- कोटपूतली: जिला अभिभाषक संघ के चुनाव सम्पन्न, बजरंग लाल शर्मा (द्वितीय) अध्यक्ष निर्वाचित
- कांसली–शुक्लावास मार्ग क्षतिग्रस्त, धरने पर ग्रामीण, भारी वाहन बंद करने की मांग



