

पीसांगन पुलिस थाने में मामला दर्ज
अजमेर में जहर खाने से अचेत हुई किशोरी ने जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मां ने आरोप लगाया कि जेठ से परेशान होकर जहर खाया। पीसांगन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेठन निवासी कैलाशी पत्नी कैलाश बागरिया ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी सतरह साल तीन माह की बेटी का रिश्ता कुड़की में किया हुआ था। उसका जेठ सुखाराम पुत्र जीवण बेटी को परेशान करता था और उससे परेशान होकर बेटी ने 11 जनवरी 2023 को जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। करीब दो माह उसका इलाज चला। पहले उसे पीसांगन अस्पताल लेकर गए, जहां से अजमेर जवाहर लाल हास्पीटल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान 23 मार्च को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- बहरोड़ पुलिस व एजीटीएफ की संयुक्त कार्रवाई: 35.9 किलो गांजा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
- रीट 2021 फर्जीवाड़ा: मूल अभ्यर्थी को पास करवाने वाला ₹5 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार
- सेना दिवस परेड में जनभागीदारी बढ़ाने की पहल, आमजन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू
- कोहरे की ओट में छिपा चंद्रमा, मोबाइल से अर्घ्य देकर महिलाओं ने खोला सकट चौथ का व्रत
- नवगठित कोटपूतली-बहरोड़ जिले में पहली बार होगा जिला अधिवक्ता सम्मेलन






