

पीसांगन पुलिस थाने में मामला दर्ज
अजमेर में जहर खाने से अचेत हुई किशोरी ने जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मां ने आरोप लगाया कि जेठ से परेशान होकर जहर खाया। पीसांगन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेठन निवासी कैलाशी पत्नी कैलाश बागरिया ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी सतरह साल तीन माह की बेटी का रिश्ता कुड़की में किया हुआ था। उसका जेठ सुखाराम पुत्र जीवण बेटी को परेशान करता था और उससे परेशान होकर बेटी ने 11 जनवरी 2023 को जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। करीब दो माह उसका इलाज चला। पहले उसे पीसांगन अस्पताल लेकर गए, जहां से अजमेर जवाहर लाल हास्पीटल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान 23 मार्च को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- श्री श्याम मंदिर पर शुक्ल पक्ष एकादशी पर भंडारे का आयोजन
- रामनिवास गोठवाल का तहसीलदार पद पर पदोन्नति होने पर बार संघ नीमराना ने किया स्वागत
- माजरी कलां में निकाली गई तिरंगा यात्रा, देशभक्ति का जज्बा दिखा
- नीमराना नगर पालिका की लापरवाही: विजय बाग रोड पर टूटे चैंबर हादसे को दे रहे हैं निमंत्रण
- फिल्मी स्टाइल में वारदात: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की साजिश !