मां ने लगाया आरोप, कहा-जेठ से परेशान होकर खाया जहर

मां ने लगाया आरोप, कहा-जेठ से परेशान होकर खाया जहर

Read Time:1 Minute, 56 Second

पीसांगन पुलिस थाने में मामला दर्ज - Dainik Bhaskar

पीसांगन पुलिस थाने में मामला दर्ज

अजमेर में जहर खाने से अचेत हुई किशोरी ने जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मां ने आरोप लगाया कि जेठ से परेशान होकर जहर खाया। पीसांगन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेठन निवासी कैलाशी पत्नी कैलाश बागरिया ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी सतरह साल तीन माह की बेटी का रिश्ता कुड़की में किया हुआ था। उसका जेठ सुखाराम पुत्र जीवण बेटी को परेशान करता था और उससे परेशान होकर बेटी ने 11 जनवरी 2023 को जहरीली वस्‍तु का सेवन कर लिया। करीब दो माह उसका इलाज चला। पहले उसे पीसांगन अस्‍पताल लेकर गए, जहां से अजमेर जवाहर लाल हास्‍पीटल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान 23 मार्च को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अजमेर के निकटतम श्रीनगर थाना क्षेत्र के खटिक मौहल्ला में बाबा रामदेव मंदिर में पूजा करने को लेकर विवाद हो गया है। इसमें एक महिला के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। महिला ने खुद व बेटे के साथ लाठियों से मारपीट को लेकर पन्द्रह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोपियों में महिलाएं भी शामिल है।
खबरें और भी हैं…

News Chakra

Loading

राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त करने पर आक्रोश, पीएम का पुतला फूंका | Outrage over termination of Rahul Gandhi's membership of Parliament, PM's effigy burnt Previous post राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त करने पर आक्रोश, पीएम का पुतला फूंका | Outrage over termination of Rahul Gandhi’s membership of Parliament, PM’s effigy burnt
कंटेनर के केबिन से मिला 78 किलो डोडाचूरा, एक आरोपी गिरफ्तार | 78 kg dodachura found from container's cabin, one accused arrested Next post कंटेनर के केबिन से मिला 78 किलो डोडाचूरा, एक आरोपी गिरफ्तार | 78 kg dodachura found from container’s cabin, one accused arrested