ग्राम पंचायत मोलाहेड़ा में 7.50 करोड़ रूपयों की लागत से विभिन्न विकास कार्यो का हुआ शिलान्यास व लोकार्पण

जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह व विधायक हंसराज पटेल ने किया विकास कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। ग्राम पंचायत मोलाहेड़ा में शुक्रवार को विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जन संवाद कार्यक्रम भी हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह ने कहा कि गाँव-ढ़ाणियों के विकास से ही देश व प्रदेश की प्रगति होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भजन लाल सरकार गांव-गांव, ढ़ाणी-ढ़ाणी तक विकास कार्य करवा रही है।

image editor output image 1452127033 17371612385592506660415955392042

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक हंसराज पटेल ने कहा कि कोटपूतली को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिये गांव व ढ़ाणियों में अनेक विकास कार्य करवाये जा रहे है। इस अवसर पर सांसद सिंह व विधायक पटेल द्वारा ग्राम मोलाहेड़ा में 07.50 करोड़ रूपयों की लागत से राजकीय खेल मैदान, 33/11 केवी जीएसएस व नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्य का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। साथ ही शहीद कैलाश चन्द गुर्जर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया गया।

image editor output image1520861927 17371612744725628560290896663412

इस दौरान भाजपा नेता यादराम जांगल, सरपंच शीशराम गुर्जर, पूर्व सरपंच जयराम सिंह गुर्जर, एड. विकास जांगल, एड. कमल कसाना, भाजपा नेता महेन्द्र गुर्जर, दिनेश मित्तल, जेवीवीएनएल एक्सईएन मनोज गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कमल सैनी, पूर्व सरपंच चिरंजीलाल, जिला पार्षद मन्जू रावत, महेश निर्वाण, जे.पी. कोटिया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

image editor output image394842596 17371613143696072896887109441463